MBBS/BDS चिकित्सा के क्षेत्र में हो सकता है आपके लिए सही विकल्प
यदि आप एक छात्र हैं, और अपना कैरियर MBBS-DOCTOR या चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, या भविष्य में आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MBBS/BDS चिकित्सा के क्षेत्र में हो सकता है आपके लिए एक सही विकल्प लेकिन,आपके लिए सही मार्गदर्शन का भी होना बहुत ही जरुरी है,
भविष्य में अगर आपको MBBS डॉक्टर बनना है तो सबसे पहले आपको अपना टारगेट सेट करना होगा ,न सिर्फ टारगेट सेट करना होगा बल्कि उस टारगेट को हासिल करने के लिए कठिन मेहनत भी करना होगा साथ ही साथ आपको एक सही मार्गदर्शन कि भी आवश्यकता होगी ।
जिससे आपको आपके इस सफर में होने वाली सभी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके, इसलिए आपको AJJUBABA.COM के बताये इस मार्ग में चलकर अपना लक्ष्य को हासिल करना होगा : इसलिए इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक एवं freemind होकर अंत तक अवश्य पढ़ें -ताकि, आप अपने टारगेट / लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें !
FULL DETAILS FOR CGPSC PLEASE CLICK HERE
”बचपन” में हर माता पिता का एक सपना होता है कि मेरा बेटा / बेटी पढ़- लिखकर एक डॉक्टर बने ! या फिर यह सपना आपका खुद का भी हो सकता है, और हो भी क्यों न ! डॉक्टर इस धरती में ईश्वर का दूसरा रूप जो है ! समाज में आप एक डॉक्टर बनकर समाज सेवा कर सकते हैं।
और साथ ही आप डॉक्टर बनकर समाज सेवा के साथ साथ अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन कर सकते हैं,समाज में एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं, डॉक्टर बनकर आप अपने हर सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
तो आइये जानते हैं कि एक डॉक्टर बनने के लिए कि पढाई कैसे करें ? कौन सा सब्जेक्ट चुने ? कैसे पढ़ाई करें ? कौन सा किताब आपके लिए उपयोगी होगा ? पाठ्यक्रम से जुडी सभी जानकारी के बारे में :-
एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स MBBS/BDS:-पात्रता- शुल्क, अवधि और कॉलेज
यहाँ हमने एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स की पाठ्यक्रम, विवरण, पात्रता, शुल्क अवधि, कॉलेज और कोर्स पूरा होने के पश्चात् अर्थात पाठ्यक्रम पूरा होने के पश्चात् आपको कैसे नौकरी मिल सकती है ,आपको कितनी सैलरी मिल सकता है ये सब फुल विवरण में जानेंगे ।
शल्य चिकित्सक के रूप में करियर का चयन निःसंदेह कई युवाओं का पहला सपना है, समाज में विशेषकर भारतीय समाज में चिकित्सक की हैसियत अत्यंत सम्मानपूर्ण है। चिकित्सा का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है एवं इसकी अनेकों मान्य विधाएँ / परम्पराएँ हैं जिसके अंतर्गत चिकित्सा शास्त्र का अध्यापन और प्रैक्टिस निर्भर करता है,
जैसे आधुनिक एलोपैथिक(ALLOPATHY), भारतीय चिकित्सा एवं आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी पद्धति इत्यादि। इनमें एल्योपैथी चिकित्सा प्रणाली में युवाओं का रुझान अधिक है फलतः इस कोर्स के लिए प्रवेश कि प्रक्रिया अधिक कठिन होती है । एलोपैथी में स्नातक पाठ्यक्रम जिसे MBBS पाठ्यक्रम कहा जाता है , इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं ।
एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है: –
- एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय एलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जाता है ।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS नई दिल्ली और 6 अन्य (RAIPUR सहित) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों के प्रवेश परीक्षा।
MBBS/BDS/NEET राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा
भारतीय चिकित्सा परिषद् से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज अवं डेंटल कॉलेजो में MBBS / BDS पाठ्क्रमों प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा प्रति वर्ष भारत के पूर्व मेडिकल / प्री डेंटल टेस्ट नीट NEET आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रति वर्ष नवंबर / दिसंबर में जारी होता है और परीक्षा अप्रैल मई महीने में आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा में MCI (MEDICAL COUNCIL OF INDIA) और डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग सभी संसथान भाग लेते हैं (आंध्रप्रदेश के 40 मेडिकल कॉलेजो के लगभग 6000 और जम्मू कश्मीर के 4 संस्थानों के 350 सीटों को छोड़कर): शेष राज्यों के लगभग 381 संस्थानों के 50000 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए डेंटल कोर्स के लिए 300 संस्थानों की लगभग 30000 सीटें उपलब्ध होती हैं।
एक आवेदक को इनमे से अखिल भारतीय स्तर पर 15 प्रतिशत और अपने राज्य के 85 प्रतिशत सीट प्रवेश के लिए पात्र होता है, जिनमे निम्ननासर आरक्षण लागू होता है।
प्रतिष्ठित आर्म्ड फाॅर्स मेडिकल कॉलेज (AFMC) पुणे में प्रवेश इसी परीक्षा के अंको के आधार पर ही तैयार किए जाते हैं। कोई आवेदक यदि AFMC में प्रवेश हेतु इच्छुक हो तो उसे आवेदन पत्र में इसकी वरीयता अवश्य इंगित करनी चाहिए । AMFC में प्रवेश हेतु पृथक काउंसिलिंग आयोजित की जाती है।
MBBS/BDS/NEET एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता-
- भारत के किसी भी राज्य में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता के लिए आवश्यक होगा की आवेदक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा निर्धारित है। उक्त परीक्षा में आवेदक को अनिवार्य रूप से अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, और जीव विज्ञान, / बायोटेक्नोलॉजी का अध्ययन किया हो और 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो। आरक्षित वर्गों को उक्त सीमा निर्धारण में 10% और सामान्य निःशक्त वर्ग के लिए 5% की छूट का प्रावधान है।
- आवेदक के लिए इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ उम्र और समय सीमा का निर्धारण भी किया गया है जो इस प्रकार हैं – आवेदक को आवेदन करते समय 17 वर्ष की आयु पूरी की होनी चाहिए और आवेदक की आयु 17 से 25 के मध्य होनी चाहिए इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इस आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
- छात्र के पास आवेदन करते समय समय आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होता है।
MBBS/BDS/NEET आवेदन प्रक्रिया: – आवेदन कब और कैसे करें ?
किसी भी नौकरी या प्रवेश परीक्षा में महत्वपूर्ण और ध्यान देने योग्य बात होती है की आवेदन कैसे करें? और आवेदन कब करें? तो आइये जानते हैं आवेदन प्रक्रिया – इस परीक्षा के लिए आवेदक को सिर्फ ऑफलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन ऑनलाइन बोर्ड के वेबसाइट – www.neet.in में करना होता है।
MBBS/BDS/NEET की परीक्षा प्रणाली और भाषा: –
NEET प्रवेश परीक्षा में सिर्फ़ एक पेपर होता है, जिसमे भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न अन्तनिर्हित होते हैं। एक सही उत्तर के चार विकल्प प्रकार के, प्रश्न होते हैं। जिनका उत्तर केवल बाल प्वाइंट पेन का प्रयोग करते हुये OMR (मशीन-ग्रेडेबल शीट ) पर देना होता है।
इस परीक्षा मे 180 प्रश्नों मे 90 प्रश्न जीवविज्ञान के (वनस्पति विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान के 45-45 प्रश्न भौतिक और रसायन के होते हैं। पेपर की अवधि 03 घंटे की होती है।
परीक्षा मे गलत उत्तर पर 1/4 (25%) नकारात्मक अंक दिए जाते हैं। उम्मीदवार प्रश्न पत्र के लिए अंग्रेजी अथवा हिंदी भाषा या फिर कतिपय स्थानीय भाषाओं मे से कोई एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
स्थानीय प्रादेशिक भाषा वाले राज्यों के अतिरिक्त यदि कोई आवेदक अखिल भारतीय स्तर की सीटों (15% केंद्रीय कोटा का सीटों ) के तथा AMFC पुणे की सीटों का चयन /अथवा प्रवेश हेतु इच्छुक हो तो ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा केवल अंग्रेजी अथवा हिंदी माध्यम मे ही देना अनिवार्य होता हैं।
प्रवेश परीक्षा मे प्रश्नों के अनुवाद सम्बन्धी किसी विवाद अथवा किसी मुद्रण अस्पष्ठता की स्थिति मे अंग्रेजी संस्करण के प्रश्न पत्र के प्रकाशन को ही अंतिम माना जाता है।
MBBS/NEET हेतु न्यूनतम अर्हक अंक :-
NEET परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिये सामान्य वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 50% अंक, सामान्य वर्ग अथवा निःशक्त वर्ग को 45% तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ावर्ग के आवेदकों के लिये न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
मेरिट सूची का निर्धारण एवं प्रवेश कि प्रक्रिया :-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड NEET कि परीक्षा का आयोजन करता है तथा उत्तर -पत्रों का मूल्यांकन करके वरीयता सूची भी जारी करता है। यह मेरिट सूची NEET मे प्राप्तांको के आधार पर तैयार कि जाती है।
उम्मीदवारों को MBBS/BDS कोर्स मे प्रवेश हेतु उम्मीदवारों कि परीक्षा परिणाम सूची के आधार पर तय आरक्षित सीटों के अनुसार मेरिट क्रम मे होता है, इस सूची मे प्राप्त मेरिट अंको के आधार पर आवेदक अखिल भारतीय सीटों के 15% सीटों हेतु किसी भी राज्य के MBBS/BDS पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु पात्र होते हैं साथ ही वे अपने राज्य के 85% प्रतिशत मेडिकल सीटों के लिये भी पात्र होते हैं।
अखिल भारतीय सीटों के लिये केंद्र सरकार के आरक्षण नियम तथा राज्य कि मेडिकल सीट के लिए सम्बंधित राज्य का आरक्षण नियम लागू होता है।
यदि दो अथवा दो से अधिक उम्मीदवार का NEET परिणाम मे समान अंक प्राप्त होता है तो ऐसे दशा मे उम्मीदवारों कि पारस्परिक मेरिट निम्न अधिमान क्रम के अनुसार कि जा सकती है :-
(1). NEET परीक्षा मे जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान ) मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार,
(2). NEET परीक्षा मे रसायन विज्ञान मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार,
(3). NEET के सभी विषयों मे कम संख्या मे गलत उत्तर देने वाले उम्मीदवार,
(4). अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता / वरीयता दीं जाएगी।
- माननीय सर्वोच्च न्ययालय के निर्णय के अनुसार , वर्ष 2017 से देश के सभी शासकीय एवं निजी कॉलेज में प्रवेश NEET परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही होगा ।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली (रायपुर सहित ) एवं 6 अन्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों के लिए प्रवेश विधि निम्नानुसार है ;-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की स्थापना भारतीय संसद के विशेष अधिनियम के अंतर्गत 1956 को एक पूर्ण रूपेण स्वायत्त संस्थान के रूप में हुयी है , जो स्वयं अपना पाठ्यक्रम तैयार करता है । मेडिकल कॉलेज अध्ययन शाला के रूप में यह संस्थान संपूर्ण भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है जहाँ स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मात्र -72 सीट उपलब्ध हैं जो की इस प्रकार हैं ;-
- अनुसूचित जाति :- 11 सीटें ,
- अनुसूचित जनजाति :- 05 ,
- अन्य पिछड़ावर्ग :- 19 ,
- सामान्य वर्ग :- 37
- कुल टोटल :- 72 सीटें ।
अत्यंत कम संख्या में सीटों हेतु आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है ।
वर्ष 2012-13 से प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना के अंतर्गत 6 नए AIIMS क्रमशः भोपाल , पटना , जोधपुर , ऋषिकेश, रायपुर एवं भुवनेश्वर में खोले गये । प्रत्येक संस्थान में प्रवेश हेतु 100 सीटें उपलब्ध है ।
NEET की एकल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पृथक AIIMS संस्थानों में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी निम्नानुसार प्रस्तुत हैं :-
- (AIIMS) संस्थानों प्रवेश की पात्रता हेतु आवेदक को 12 वी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं 12 वीं में मुख्य रूप से अंग्रेजी , भौतिकी , रसायन , एवं जीव विज्ञान के साथ न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । अन्य समस्त आरक्षित वर्गो हेतु निर्धारित अंक सीमा 50% होता है ।
- आवेदक को रायपुर सहित भारत वर्ष में उपलब्ध 18 केंद्रों में से एक केंद्र में प्राथमिकता दर्शाते हुए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना होता है । परीक्षा का माधयम सिर्फ ऑनलाइन मोड CBT – COMPUTER BASED TEST होता है ।
- परीक्षा साढ़े तीन घंटे की अवधी की होती है , जिसमे भौतिकी , रसायन , जीवविज्ञान प्रत्येक के 60 प्रश्न एवं सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्नों सहित कुल 200 प्रश्न होते हैं । प्रश्नो की प्रकृति वस्तुनिष्ठ होते हैं एवं आवेदक द्वारा चयनित भाषा में उत्तर दिया जाना होता है।
- इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन के लिए आवेदकों को प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है । यह अंक सामान्य वर्ग के आवेदक ( निः शक्त आवेदकों सहित ) हेतु 50% , अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 45 % एवं अनुसूचित जाति / अनु जजा हेतु 40% न्यूनतम अंक अनिवार्य है ।
- न्यूनतम कट ऑफ में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर होता है । किसी भी सम्बंधित संवर्ग में न्यूनतम कट ऑफ में आवेदक न मिलने की दशा में सामान्य संवर्ग से सीटों को लिया जाकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण की जाती है ।
- प्रवेश परीक्षा में आवेदक के अंको के सामान होने की दशा में प्रवेश परीक्षा में क्रमश जीवविज्ञान , रसायन , भौतिकी में प्राप्त अंको क्रमानुसार मेरिट के निर्धारण में लिया जाता है । उक्त तीनो के सामान होने पर अधिक आयु का आवेदक मेरिट में उच्च स्थान पर लिया जाता है ।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :-(AIIMS) परीक्षा की विज्ञप्ति प्रतिवर्ष जनवरी / फ़रवरी माह में जारी किये जाते हैं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु एक माह की समयावधि दी जाती है । जून माह के प्रथम रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका परिणाम जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में घोषित कर दिया जाता है । परीक्षा सम्बन्धी अधिक जानकारी के वेबसाइट – www.aiimsexam.org में लॉग इन कर सकते हैं ।
MBBS/NEET कि अन्य संस्थानों कि मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं :-
भारत सरकार एवं MCI के एकल प्रवेश परीक्षा के निर्देश उपरांत भी कई संस्थानों द्वारा MBBS/BDS पाठ्यक्रमों के लिए स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है । इनमे अधिकांश निजी क्षेत्र के संसथान विशेषकर अल्पसंख्यक संसथान शामिल हैं । जिसमे वेलोर स्थित क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा , मणिपाल स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य में MBBS/BDS की सीट उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी :-
क्रमांक | कॉलेज का नाम | कोर्स का नाम | सीटों की संख्या | प्रवेश परीक्षा का नाम |
1 | शासकीय जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज रायपुर | MBBS | 150 | NEET |
2 | छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बिलासपुर | MBBS | 150 | NEET |
3 | शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर | MBBS | 100 | NEET |
4 | शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ | MBBS | 50 | NEET |
5 | शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर | MBBS | 100 | NEET |
6 | शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनाँदगाँव | MBBS | 100 | NEET |
7 | शासकीय डेंटल कॉलेज आयुर्वेद कॉलेज परिषर रायपुर | BDS | 100 | NEET |
8 | AIIMS रायपुर | MBBS | 100 | NEET |