छत्तीसगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) भर्ती 2021
हैल्लो दोस्तों आप सभी का लंम्बा इंतजार ख़त्म हुआ और देर से ही सही परन्तु छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक क़ि नई वैकेंसी आ गयी है । दोस्तों पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा- छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के पत्र क्रमांक एफ़ 2-23/ दो गृह / रापुसे / 2017 दिनांक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के कुल 975 रिक्त पदों के संबध में भर्ती क़ि अनुमति प्रदान कर दी गयी है ।
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर ( CG.SUB INSPECTOR) भर्ती के उक्त पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों क़ि भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी / छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस क़ि आधिकारिक वेबसाइट WWW.CGPOLICE.GOV.IN के माधयम से दिनांक 01.10.2021 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।
ऑनलाइन आवेदन करने तथा विभाग क़ि कुछ IMPORTANT बातें :-
01- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने क़ि प्रारम्भिक तिथि एवं समय ;- 01.10.2021 ( प्रातः 10.30 से शुरू )
– ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने क़ि अंतिम तिथि एवं समय ;- 31.10.2021 ( संध्या 05.30 तक )
02- परीक्षा शुल्क –
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ;- 400/- रु
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200/- रु
नोट :- जिन अभ्यर्थियों के द्वारा इससे पूर्व में आवेदन किया जा चूका है ( 23.08.2018 के तारतम्य में जो अभ्यर्थी आवेदन किये हैं ) उन्हें नविन फार्मेट में आवेदन करना अनिवार्य होगा , परन्तु उन अभ्यर्थियों से इस बार आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा । सिर्फ नवीन फार्मेट में आवेदन करना है ।
उप निरीक्षक चयन हेतु 975 रिक्त पदों की संख्या एवं वेतनमान निम्नानुसार है ;-
01- सूबेदार – ( अना-24, अजा – 07, अजजा – 19, अपिव – 08 ) कुल 58
02- उप निरीक्षक – (अना-242, अजा – 69, अजजा – 185, अपिव – 81 ) कुल 577
03- उप निरीक्षक -अना-29, अजा – 08, अजजा – 22, अपिव – 10) कुल 69
04- प्लाटून कमांडर -अना-100, अजा – 29, अजजा – 84, अपिव – 34 ) कुल 247
05- उप निरीक्षक- ( अंगुल चिन्ह ) अना-03, अजा – 01, अजजा – 01, अपिव – 01 ) कुल 06
06- उप निरीक्षक -(प्रश्नाधीन दस्तावेज) अना-01, अजा – 00, अजजा – 01, अपिव – 01 ) कुल 03
07- उप निरीक्षक- ( कंप्यूटर ) अना-02, अजा – 00, अजजा – 03, अपिव – 01 ) कुल 06
08- उप निरीक्षक ( रेडियो ) अना-04, अजा – 01, अजजा – 03, अपिव – 01 ) कुल 09
( रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है एवं उपरोक्त दर्शित पदों में दिनांक 23.08.2018 को विज्ञापित 655 पद सम्मिलित हैं )
वेतनमान ;- वेतन मैट्रिक्स लेवल -8 ( प्रारंभिक मासिक वेतन रु 35400/-)
आवश्यक अहर्ता :-
01- सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष शाखा तथा प्लाटून कमांडर पद हेतु आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
02- उपनिरीक्षक रेडियो पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्मुनिकेशन इंजीनरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा ।
03-उप निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह / विवादस्पद दस्तावेज ) पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित , भौतिक तथा रसायन के साथ स्नातक या समतुल्य उपाधि ।
04- उप निरीक्षक ( कंप्यूटर )- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकशन ( बी सी ए)/ बी एस सी (computer ) में स्नातक की उपाधि या समकक्ष की उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है ।
05- आयु सीमा :- 21 से 34 वर्ष तक एवं छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्त्तम आयु सीमा में -अजा / अजजा / अपिव के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष , महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक एवं कार्यरत शासकीय सेवको को नियमानुसार उच्त्तम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है ।
टीप :- निःशक्त आवेदक इन पदों के लिए पात्र नहीं होंगे ।
शारीरिक मापदंड :- ( सभी पदों के लिए )
क्रमांक | महिला | पुरुष |
01. | ऊंचाई 153 से मी
भार ऊंचाई के अनुरूप |
ऊंचाई 168 सेंटीमीटर , सीना – 81 सेंटीमीटर
तथा फुलाने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है ( फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए ) भार ऊंचाई के अनुरूप |
छत्तीसगढ़ पुलिस जी डी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
टीप :- आवेदक को निर्धारित चिकित्सा मापदंड को पूर्ण करना अनिवार्य है । इसके लिए यह आवशयक है की उसे चश्मे न लगा हो , उसकी रंग पहचान सम्बन्धी उच्च दृस्टि हो एक आंख से 6/6 तथा दूसरी आँख की बिना चश्मे के 6/9 से कम नहीं होना चाहिए , पैर सपाट न हो एवं घुटने मिलने नहीं चाहिए ।
चयन प्रक्रिया :-
चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में सम्पादित की जावेगी , जिसमे शारीरिक नापतौल , प्रारंभिक लिखित परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार सम्मिलित हैं ।
your information is very good thank you bro