खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ,raipur के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रेस विग्यप्ति जारी हो चुकी है , जिसका सम्पूर्ण विवरण फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है । कृपया आवेदन से पहले ध्यान पूर्वक पढ़ें –
छत्तीसगढ़ व्ययवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अपर संचालक , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय , के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 84 रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा 2022 के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें –
1 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 07-01-2022 ( शुक्रवार )
2 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 30-01-2022 ( रविवार ) रात्रि 11:59 बजे तक
3 त्रुटि सुधार – 31 जनवरी 2022 से 02 फरवरी 2022 तक
4 व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 11:02:2022 ( शुक्रवार )
5 परीक्षा की संभावित तिथि – 20 फ़रवरी 2022 ( रविवार )
6 परीक्षा का समय – सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 तक
7 परीक्षा केंद्र – छत्तीसगढ़ के 16 जिला मुख्यालयों में
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों का सम्पूर्ण विवरण :-
पद का नाम :- खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक
वेतनमान – मेट्रिक्स लेवल -7
कुल पदों की संख्या – 84
ऑनलाइन आवदेन फीस –
सामान्य वर्ग – 350 रु ,
अन्य पिछड़ा वर्ग – 250,
अनुसूचित जाति / अनु जनजाति – 200
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारण करता हो ।
क्रमांक | पद का नाम | वेतनमान | अनारक्षित वर्ग | अनु जाति | अनु जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग |
1 | खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक | मेट्रिक्स लेवल -7 | 18 (मुक्त)
महिला-11 भूतपूर्व सैनिक -4 निःशक्त -3 |
मुक्त 5,
महिला -3 , भूतपूर्व सैनिक -1, निःशक्त -1 |
मुक्त -15,
महिला -8, भूतपूर्व सैनिक -2, निःशक्त -1 |
मुक्त -7 ,
महिला – 3 , भूतपूर्व सैनिक -1, निःशक्त – 1 |
योग – | 36 | 10 | 26 | 12 |
आयु सीमा –
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी के अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोसित अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी , परन्तु सभी छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए ।
पात्रता की अन्य शर्ते :-
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सनतक उपाधि धारण करता हो ।
आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
विज्ञापित पद के कार्य प्रवृति को दृश्टिगत रखते हुए दृस्टि बाधित विकलांग कृपया आवेदन न करें ।
कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो , नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।
चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जाएगी । एवं प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान का न्यूनतम 70% , द्वितीय वर्ष 80%, एवं तृतीय वर्ष न्यूनतम वेतनमान का 90 % देय होगा ।
परीक्षा का पाठ्यक्रम –
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन केंद्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और सार्वभौमिक पी डी एस , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाए तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 200 प्रश्नो का एक प्रश्न पत्र होगा ।
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु पाठ्यक्रम विवरण निम्नानुसार है –
1 सामान्य ज्ञान – (150 अंक )
गणित , विज्ञान, भूगोल , भारतीय इतिहास , भारतीय अर्थव्यवस्था , भारतीय संविधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य से सम्बंधित जानकारी ।
वर्तमान की समसामयिक घटनाएं ।
2 अन्य – (50 अंक ) आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन केंद्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और सार्वभौमिक पी डी एस , समर्थन मूल्य पर धान चावल का उपार्जन एवं सार्वभौमिक वितरण प्रणाली छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाए तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ।
कुटुंब न्यायलय की भर्ती सम्बंधित जानकारी हेतु यहाँ क्लीक करें
खाद्य निरीक्षक भर्ती 2022 की अधिक जानकारी हेतु कृपया CGVYAPAM.CGSTATE.GOV.IN पर संपर्क करे