छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग में 2583 पदों पर जल्द हि होगी भर्ती स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली विभाग ( छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग )में 2583 इतना ज्यादा पदों की भर्ती करने की आधिकारिक घोषणा की गई है ,
जिसमे जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइनमैन / लाइन अटेंडेंट के पदों की भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में कर चुके हैं ।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर वितरण (छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ), पारेषण और जनरेशन कंपनी में लगभग 2583 पदों की भर्ती किया जाना है । यह पद छत्तीसगढ़ के विद्युत् उपभोक्ताओं को विद्युत् सेवा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
ये पद मैदानी कार्यालयों में भरे जायेंगे । इसमें जूनियर इंजीनियर , डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं लाइन परिचारक ( प्रशिक्षु ) आदि के पद भरे जायेंगे जो कि इस प्रकार हैं ।
जूनियर इंजीनियर के 310 पद , डाटा एंट्री ऑपरेटर के 610 पद , एवं लाइन परिचारक के ( प्रशिक्षु ) 1500 पदों कि भर्ती जल्द ही कि जाएगी ।
साथ ही पॉवर कम्पनी के औषधालय में रिक्त पदों कि भर्ती कि जानी है । माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने इन पदों पर भर्ती के निर्देश दे दिए हैं , जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जावेगा ।
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग (छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी) में काफी संख्या में जूनियर इंजीनियर को प्रोमोशन कर अस्सिटेंट इंजीनियर बनाया गया है ।
जिसके पश्चात् जूनियर इंजीनियर के पद रिक्त हैं ।अतः इन पदों पर नियुक्ति अतिशीघ्र कि जाएगी ।
साथ ही मैदानी स्तर काम करने हेतु बड़े पैमाने में लाइन स्टाफ कि नियमित भर्ती कि जाएगी ।
इनमे 950 पद तृतीय श्रेणी के तथा 1549 पद चतुर्थ श्रेणी के हैं ।
इस तरह कुल 2583 पदों पर भर्ती के निर्देश माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दे दिया गया है।
भारतीय वायु सेना भर्ती हेतु सम्पूर्ण जानकारी