Sat. Nov 16th, 2024
ग्रुप X एवं ग्रुप Y की भर्ती परीक्षा सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

 

ग्रुप X एवं ग्रुप Y की भर्ती परीक्षा सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप X( तकनीकी संवर्ग ) एवं ग्रुप Y ( गैर तकनीकी संवर्ग ) में AIRMEN की भर्ती की जाती है । यह भर्ती देश भर में अलग अलग स्थलों में स्थापित वायुसेना के AIRMEN भर्ती कार्यालयों द्वारा विज्ञापन जारी कर एवं भर्ती रैली आयोजित की जाती है । छत्तीसगढ़ प्रदेश में भर्ती भोपाल ( मध्यप्रदेश ) में स्थित केंद्र द्वारा की जाती है ।

भारतीय वायु सेना ग्रुप X ( तकनीकी संवर्ग ) में भर्ती :-

आयु :- 17 वर्ष से कम एवं 21 वर्ष से अधिक न हो ।

शैक्षणिक योग्यता :- न्यूनतम 50 % अंको के साथ गणित एवं भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं  कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संसथान से मेकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स , ऑटोमोबाइल , कंप्यूटर विज्ञान इंस्ट्रूमेंटेशन , सूचना प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा में न्यूनतम 50 % अंको सहित उत्तीर्ण हो ।

शारीरिक योग्यता :- ऊंचाई न्यूनतम 152.5 सेमी

सीना – 75 सेमी-  फुलाव न्यूनतम 5 सेमी

वजन – अनुपातिक अर्थात शारीरिक योग्यता के अनुरूप ।

दृष्टि – 6/12 प्रत्येक आँख या 6/6 एक में से दूसरा 6/36 चश्मा सहित ।

चयन प्रक्रिया :-भारतीय वायु सेना  में चयन प्रक्रिया 4 स्तरों में पूर्ण होती है –

  1. लिखित परीक्षा – कक्षा 12 वीं के सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम के आधार पर ग्रुप X हेतु 60 मिनट का वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है , जिसमे अंग्रेजी , भौतिकी , एवं गणित विषय सम्मिलित रहते हैं ।
  2. शारीरिक योग्यता परीक्षा – लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है । निर्धारित समय से पूर्व दौड़ पूरी  करने पर बोनस अंक दिया जाता है ।
  3. साक्षात्कार – शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार वायुसेना द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाता है ।
  4. चिकित्सा जांच :- साक्षात्कार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच भारतीय वायु सेना के चिकित्सा मानकों के आधार पर वायुसेना के विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाता किया जाता है ।

भारतीय वायु सेना ग्रुप Y ( गैर तकनीकी संवर्ग ) में भर्ती :-

आयु 17 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक न हो ।

शैक्षणिक योग्यता :-कम से कम 50 % अंको के साथ विज्ञान कला , वाणिज्य अथवा समकक्ष व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

शारीरिक योग्यता :-

ऊंचाई न्यूनतम 152.5 सेमी

सीना – 75 सेमी -फुलाव न्यूनतम 5 सेमी

वजन – अनुपातिक अर्थात शारीरिक योग्यता के अनुरूप ।

दृष्टि – 6/12 प्रत्येक आँख या 6/6 एक में से दूसरा 6/36 चश्मा सहित ।

चयन प्रक्रिया :- ग्रुप Y ( गैर तकनीकी संवर्ग ) में भी चयन 4 स्तरों में पूर्ण होती है ।

लिखित परीक्षा :- CBSE(सीबीएसई) के कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रमों के आधार पर अंग्रेजी , तर्कशक्ति एवं जनरल अवेयरनेस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं । इसकी अवधि 45 मिनट होती है ।

शेष चयन प्रक्रिया शारीरिक योग्यता , साक्षात्कार , चिकित्सा जाँच पूर्व उल्लेखित ग्रुप X ( तकनीकी संवर्ग ) के अनुरूप ही होता है ।

टीप :- (1).- भारतीय वायु सेना/ वायुसेवा भर्ती में अजा / अजजा / अपिव के लिए कोई आरक्षण नहीं होता है ।

(2) ये पद केवल पुरुष आवेदकों के लिए होते हैं ।

   भारतीय वायु सेना भर्ती रैली में उपस्थित होने हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  1.  10वीं 12वीं , निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायाप्रतियाँ ।
  2. वर्तमान में खींचा गया 7 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( जो सामने से खींचा गया हो दोनों कान दिखते हों ) जिसमे काले स्लेट में आवेदक का नाम , जन्मतिथि एवं फोटो खींचने का दिनांक अंकित हो ।
  3. काले / नीले बाल प्वाइंट पेन , HB पेंसिल , रबर , शापनर आदि अवश्य लावें  ।

                                                   सावधानियाँ

  1. रैली सुबह 04.00 बजे से ही प्रारम्भ हो जाती है अतः समय पूर्व भर्ती स्थल पर पहुँचे । साथ में आवश्यक कपडे, जरुरी सामान, कुछ खाने पीने का सामान, पानी अवश्य रखें ।
  2. मोबाइल फ़ोन अथवा कैलकुलेटर लाना वर्जित है ।
  3. नाख़ून, बाल छोटे रखें, दाँत एवं कान की सफाई कर ही रैली में भाग लेवें ।
  4. वायुसेना में चयन आपकी योग्यता के आधार पर ही होगा । अतः किसी के बहकावे में न आवें ।

                                   भारतीय वायु सेना परीक्षा की तैयारी 

लिखित परीक्षा में तर्कशक्ति, सामान्य अंग्रेजी , NCERT की पुस्तकें, कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की गणित, भौतिकी, एवं रसायन की पुस्तकों तथा गैर तकनीकी संवर्ग के लिए NCERT के कक्षा नवमी से बारहवीं के इतिहास , भूगोल , अर्थशास्त्र एवं राजव्यवस्था का अध्ययन कर सकते हैं ।

                                  अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 

वायुसेना के वेबसाइट WWW.INDIANAIRFORCE.NIC.IN पर लॉगऑन करें या एयरमेन भर्ती कार्यालय , राजीव गाँधी परिषर , श्यामला हिल्स , भोपाल ( मध्यप्रदेश ) के  दूरभाष नंबर 0755-2660634 या इ मेल [email protected] में संपर्क किया जा सकता है , अथवा आप AJJUBABA.COM के लेटेस्ट पेज में VISIT  कर के LATEST NOTIFICATION के माध्यम से सम्बंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं । 

लॉ-वकालत (LAW) की तैयारी करने हेतु यहाँ क्लिक करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *