जानिये CA. चाटर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें ?
यह एक ऐसा कैरियर है जिसमे व्यक्ति वेतन भोगी के रूप में नौकरी कर सकता है अथवा स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है ।
देश में वर्तमान में प्रैक्टिसिंग CA कि संख्या लगभग डेढ़ लाख है , जबकि एक अध्ययन के अनुसार आर्थिक रूप से निरंतर प्रगतिशील भारत में वर्त्तमान में लगभग 5 लाख CA प्रोफेशनल कि आवश्यकता है , अतः आने वाले कई वर्षों में CA प्रोफेशन में व्यापक रोजगार के अवसर उपलब्ध है ।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANTS OF INDIA (ICAI)) कि स्थापना भारतीय संविधान सभा द्वारा चाटर्ड एकाउंटेंट एक्ट के माध्यम से 1 जुलाई 1949 को कि गई , भारतीय संसद से अधिनियमित यह संस्था देश में वित्तीय ऑडिट एवं अकॉउंटसी के मानकों के निर्धारण , नियमन एवं नियंत्रण सम्बन्धी सर्वोच्च संस्था है ।
संस्था अपने आदर्श परिकथन ” या ऐषु सुप्तेषु जागृति ” को सदैव साकार करने का लक्ष्य के साथ कार्यरत है ।
यह संस्था ही देश में CA के कोर्स के लिए नियंत्रक संस्था है । इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है । पांच क्षेत्रीय कार्यालय भी क्रमशः उत्तर क्षेत्र ( नई दिल्ली ), दक्षिण क्षेत्र ( चेन्नई ), पूर्व क्षेत्र ( कोलकाता ) पश्चिम क्षेत्र ( मुंबई ) एवं मध्य क्षेत्र ( कानपुर ) में कार्यरत है ।
चाटर्ड अकाउंटेंट बनने कि प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होती है :-
- एन्ट्री लेवल प्रवेश परीक्षा:- इस प्रवेश परीक्षा का नाम कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (CPT) है ।
- प्रथम लेवल सैद्धांतिक अध्धयन : इस इंटरमीडिएट स्तर को इंटीग्रेटेड प्रोफिशियंसी कॉम्पिटेंस कोर्स (IPCC) कहा जाता है ।
- द्वितीय लेवल सैद्धांतिक एवं प्रैक्टिकल अध्ययन : इस स्तर को CA कि पढ़ाई का फाइनल कोर्स कहा जाता है ।
चाटर्ड अकाउंटेंट बनने हेतु वर्तमान में नियमो के अधीन उक्त तीनो चरणों को पूर्ण करने के लिए किसी नये आवेदक को इन सभी प्रक्रियाओं/ स्तर से होकर गुजरना होता है :-
- (01). CA चाटर्ड अकाउंटेंट बनने की पहली सीढ़ी (CPT) परीक्षा उत्तीर्ण करना है । आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी उत्तीर्ण करने के उपरांत ही इस परीक्षा हेतु पंजीयन के लिए पात्र होता है , परन्तु (CPT) परीक्षा में प्रविष्ट होने से पूर्व आवेदक को कम से कम बारहवीं प्रविष्ट होना अनिवार्य होता है ।
- आवेदक पंजीयन (INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANTS OF INDIA (ICAI)) के मुख्यालय अथवा क्षेत्रीय मुख्यालय के माध्यम से कर सकता है । (CPT) की परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार क्रमशः जून एवं दिसंबर में आयोजित होता है ।
- जो आवेदक किसी वर्ष जून माह में परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है , उन्हें 1 अप्रैल से पूर्व तथा दिसंबर की परीक्षा के इच्छुक आवेदक 1 अक्टूबर से पूर्व संसथान से पंजीयन करवा लेना चाहिए ।
- टीप :- 55% अंको के साथ B-COM या M-COM उत्तीर्ण आवेदक या दूसरे विषय में 60% अंको के साथ स्नातक या सनात्कोत्तर डिग्री वाले आवेदकों को CPT परीक्षा देने की आवश्कयता नहीं होती है । वे सीधे ही CA के द्वितीय चरण (IPCC) में प्रवेश पा सकते हैं ।
- .
-
(02), CA चाटर्ड अकाउंटेंट के द्वितीय चरण-
- (IPCC) में पंजीकृत होने से पूर्व आवेदक को बारहवीं तथा CPT दोनों परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- (IPCC) की परीक्षा दो खंडो में होती है आवेदक इसके लिए दोनों खंडो या किसी एक में प्रविष्ट हो सकता है । (IPCC) की परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए कम से कम नौ माह पूर्व पंजीयन करवाना अनिवार्य होता है ।
- यह परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार माह मार्च एवं माह नवंबर में आयोजित होती है ।
- (03), (IPCC) में पंजीयन उपरांत आवेदकों को न्यूनतम नौ महीने की सैद्धांतिक अध्ययन की अनिवार्यता होती है । इस अवधि में आवेदकों को दो और अन्य कोर्स / ट्रैंनिंग पूर्ण करना अनिवार्य होता है । जिसमे प्रथम 35 घंटों में (1 सप्ताह ) का ऑप्टिकल कोर्स शामिल होता है ।
- इस कोर्स में अंतर्गत व्यक्तित्व विकास , सम्प्रेषण कौशल , कार्यालयीन प्रक्रियात्मक ज्ञान , व्यावसायिक परिदृश्य का व्यावहारिक ज्ञान इत्यादि सम्मिलित है । द्वितीय ट्रेंनिग 100 घंटों की अनिवार्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के ज्ञान के विषयक है । जो आवेदक (ICAI) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कंप्यूटर संस्था से प्राप्त करता है ।
- (04), (IPCC) दो खंडो की होती है । प्रथम खंड में चार प्रश्न पत्र एवं द्वितीय खंड में तीन प्रश्न पत्रों में परीक्षाएं होती है । आवेदक दोनों खंडो को एक साथ अथवा पृथक पृथक उत्तीर्ण कर सकता है ।
- दोनों खंडो अथवा केवल प्रथम खंड की उत्तीर्ण करने के पश्चात् ही आवेदक आर्टिकल अस्सिटेंट (ARTICAL ASSISTANT) के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम अवधि के लिए पंजीयन करवा सकता है । इन तीन वर्षो की प्रैक्टिकल ट्रैंनिंग को आवेदक (ICAI) द्वारा अधिकृत फर्म/ प्रैक्टिसिंग CA के अधीन में पूरी करता है ।
- इस अवधि में वह सैद्धांतिक के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करता है ।
- इसी आर्टिकल ट्रेनिंग के अवधि में वह प्रथम 12 माह में आवेदक को सामान्य प्रबंधन एवं सम्प्रेषण तकनीक (GENERAL MANAGEMENT & COMMUNICATION SKILL (GMCS) ) का 15 दिवशीय कोर्स का प्रथम चरण पूर्ण करना होता है ।
- GMCS का द्वितीय चरण आर्टिकल ट्रेंनिग प्राप्त कर रहे प्रशिक्छु को ट्रेनिंग के 18 माह की अवधि के उपरांत किसी भी समय परन्तु 36 माह के पूर्ण आर्टिकलशिप से पहले पूरी करनी होती है ।
-
चाटर्ड अकाउंटेंट बनने हेतुवैकल्पिक रूप से प्रशिक्छुओं को चार सप्ताह के पूर्ण- कालिक आवासीय GMCS ट्रैनिग प्रदान करने की सुविधा भी संस्थान ने उपलब्ध करवाती है ।
- ,
- (05)- प्रैक्टिकल आर्टिकल ट्रैंनिंग को पूर्ण करने के पश्चात् अथवा अंतिम 6 माह की अवधि के पूर्व आवेदक CA/ फाइनल की परीक्षा में प्रविष्ट होने हेतु पत्र होता है , परन्तु इससे पूर्व आवेदक को ( IPCC) के दोनों खंडो में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- CA.फाइनल की परीक्षा दो खंडो में होती है जिसमे प्रत्येक खंड में 4 प्रश्न होते हैं । का, के सभी सैद्धांतिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए प्रति प्रश्न पत्र न्यूनतम 40% अंक एवं एग्रिगेड रूप में 50% अंको का होना अनिवार्य है ।
- ;
- (06)- CA चाटर्ड अकाउंटेंट फाइनल के समस्त प्रश्नपत्रों को उत्तीर्ण कर एवं (genral management.& Communication Skill (GMCS) ) का 15 दिवसीय कोर्स पूर्ण कर (ICAI) में पूर्ण रूपेण चाटर्ड एकाउंटेंट के रूप में दर्ज होता है ।
कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (CPT) सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
क्रमांक | प्रवेश परीक्षा के सत्र | सम्मिलित विषय | निर्धारित अंक | रिमार्क |
1 | प्रथम सत्र ( दो घंटे का )
कुल 100 अंक |
1 फंडामेंटल ऑफ़ एकाउंटिंग
2 मर्चेंटाइल लॉ |
60 अंक
40 अंक |
|
2 | द्वितीय सत्र ( दो घंटे का )
कुल 100 अंक |
1 सामान्य अर्थशास्त्र
आंकिक योग्यता |
50 अंक
50 अंक |
जानिये CA. चाटर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें ?
रिमार्क :- यह परीक्षा दो सत्रों में कुल 200 अंको की होती है । जिसमे वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय वाले प्रश्न पूछे जाते हैं । परीक्षा का स्तर 12 वी का स्तर का होता है । (CPT) प्रवेश परीक्षा में सफलता हेतु प्रति प्रश्न पत्र 30 प्रतिशत अंक के साथ कुल अंक न्यूनतम 50 अंक अर्जित करना अनिवार्य है ।
इस परीक्षा में गलत उत्तर अंकित करने पर 0.25 का ऋणात्मक अंक प्रति गलत उत्तर काटे जाने का प्रावधान है । छत्तीसगढ़ में इस परीक्षा के केंद्र दुर्ग , रायपुर एवं बिलासपुर में है ।
टीप : – सी पी टी (CPT) में उत्तीर्ण होने के लिए आवेदक को प्रत्येक भाग में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक तथा चारो भागो को मिलकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है ।
CA. चाटर्ड अकाउंटेंट एकाउंटिंग टेक्नीशियन कोर्स की जानकारी
विगत कई दशकों से विशेषकर भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के फलस्वरूप तीव्र आर्थिक विकास के कारन देश में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की वृहत संख्या स्थापित हुयी है । इन प्रतिस्थानो में बड़ी संख्या में ऑडिट एवं अकाउंट के जानकारों की आवश्यकता महसूस की जा रही है ।
नए स्थापित कई प्रतिष्ठान जो की मझोले किस्म के प्रतिष्ठान हैं , वह ऐसे व्यक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है जो अकाउंट के कार्यों में दक्ष हो तथा विधिवत रूप से एकाउंटिंग की पढाई की हो ।
(ICAI) ने अपने अध्ययन में यह पाया कि CA चाटर्ड अकाउंटेंट कोर्स कि कठिनता के कारण अधिकांश प्रशिक्षु बिच में ही इस कोर्स कि पढाई छोड़ देते हैं ।
यद्यपि ये प्रशिक्षु इंटरमीडिएट ( वर्तमान स्थिति में IPCC भाग एक ) उत्तीर्ण होते हैं , एकाउंटिंग का ज्ञान प्राप्त होता है । यदि इन प्रशिक्छुओं को इस अवधि का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाये तो यह उनकी ज्ञान को विधिमान्यता प्रदान करेगा तथा मझोले प्रतिष्ठानों कि आवश्यकताओं कि पूर्ति करने में सहायक होगा ।
ऐसी उद्देश्य के साथ अंततः 2008 से (ICAI) ने एक नए कोर्स का सूत्रपात किया है । जो IPCC भाग 1 उत्तीर्ण प्रशिक्षु एक वर्ष का व्यावहारिक ज्ञान (ARTICLED TRAINING ) प्राप्त कर (ICAI) से सर्टिफिकेट प्राप्त करता है जो उसे वैधानिक रूप से किसी फर्म के अकॉउंटिंग कार्य करने का अधिकार भी प्रदान करता है ।
CA. चाटर्ड अकाउंटेंट एकाउंटिंग टेक्नीशियन कोर्स कोर्स हेतु कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-
यह कोर्स CA कि पढाई को कठिन एवं लम्बा मानकर अधूरी छोड़ने वाले आवेदकों के लिए अत्यंत लाभप्रद है । इस कोर्स को पूर्ण करने कि विभिन्न चरण निम्न है :-
01 – प्रथमतः (CPT) परीक्षा एवं 12 वी उत्तीर्ण कर आवेदक ATC के लिए पंजीयन करेगा ।
02- पंजीयन उपरांत 8 माह के सैद्धांतिक अध्ध्यन कर इसी अवधि में 35 घंटो (1 सप्ताह ) का ओरिन्टेन्शन कोर्स शामिल है ।
जिसके अंतर्गत व्यक्तित्व विकास , सम्प्रेषण कौशल , कार्यालयीन प्रक्रियात्मक ज्ञान , व्यावसायिक परिदृश्य का व्यावहारिक ज्ञान इत्यादि सम्मिलित है ।
साथ ही 100 घंटो की अनिवार्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ट्रेंनिग पूर्ण करेगा ।
03 – ATC कोर्स हेतु निर्धारित IPCC भाग 1 में निर्धारित 4 प्रश्न पत्रों को उत्तीर्ण करेगा ।
04- अधिकृत फर्म अथवा इंडस्ट्री में प्रैक्टिसिंग CA के अधीन में पूरी 12 माह का व्यावहारिक ट्रेंनिग सफलता पूर्वक पूरी करेगा ।
05 – समस्त चरणों की पूर्ति उपरांत वह ICAI द्वारा सर्टिफाइड एकाउंटिंग तकनीशियन की योग्यता प्राप्त कर पंजीकृत होगा ।
CA. चाटर्ड अकाउंटेंट एकाउंटिंग कि CPT कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट हेतु पंजीयन एवं परीक्षा के लिए आवेदन की जानकारी :-
CPT के आवेदन ONLINE- एवं OFLINE दोनों तरीको से ही भरे जा सकते हैं । ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवेदक WWW.ICAI.ORG के वेबसाइट में जाकर फार्म भर कर अथवा डाउनलोड कर सकते हैं । ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक को ICAI के मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकता है । पंजीयन शुल्क वर्तमान में 6700 रु हैं । इस परीक्षा सम्बन्धी भरे फार्म प्राप्त करने एवं अध्ध्यन सामग्री प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ के आवेदक निम्न पते में संपर्क कर सकते हैं ।
CENTRAL INDIA REGIONAL COUNCIL
THE INSTITUTE OF ACCOUNTANTS OF INDIA
ICAI BHAWAN , POST BOX NO . 314, 16/77B,
CIVIL LINES , KANPUR 208001
CGPSC परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी हेतु यहाँ क्लिक करे