दोस्तों ! सरकारी नौकरी हमारे भारत देश में हर घर , हर परिवार का एक सपना है , दोस्तों आज मैं आपको सरकारी नौकरी हेतु गुरु-मंत्र देने जा रहा हूँ कि- सरकारी नौकरी क़ि तैयारी कैसे करें?। यहाँ जन्म लेने वाली हर सन्तानो से उनके माता पिता का एक सपना होता है कि उनके बच्चे एक अच्छी स्कूल में पढ़ लिखकर अच्छी शिक्षा हासिल करें और उन्हें किसी न किसी विभाग में एक अच्छी सरकारी नौकरी मिले ।
हर परिवार में यह सपना होता है कि – उनके घर में एक सरकारी नौकरी करने वाला एक सदस्य हो ।
किन्तु सरकारी नौकरी आज के समय में पाना बहुत ही मुश्किल एवं कठिन कार्य हो रहा है क्यों कि वर्तमान में जनसँख्या एवं बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि , यदि किसी सरकारी विभाग में कोई भी एक पोस्ट निकलती है तो , उस पोस्ट के लिए लाखों उम्मीदवार फार्म भरते है ।
तथा सफल एक ही व्यक्ति होता है , और वह सफल व्यक्ति को उस परीक्षा से जुडी समस्त जानकारियां होती है , तथा परीक्षा से समस्त ज्ञान एवं कठोर मेहनत होती है , जो उस व्यक्ति को उस मुकाम तक पहुँचाती है ।
साथियों कई बार अधिकतर यह होता है कि हमें सरकारी नौकरी कि सही जानकारी ही नहीं होती, किसी भी विभाग कोई पोस्ट निकालता है और हम उसके लिए आवेदन कर देते हैं , न सही जानकारी न सही मार्गदर्शन , न ही बिना किसी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी हम फॉर्म भर देते हैं , और बिना किसी तैयारी के जाकर परीक्षा दिलाकर आ जाते हैं और भगवान भरोसे रह जाते हैं ।
साथियों ऐसा लगभग 80% उम्मीदवार करते हैं , कहीं आप भी तो उन 80% लोगों में से नहीं हैं ।
दोस्तों सरकारी नौकरी कि सही जानकारी एवं उससे जुडी हुई कोई भी सवाल, जैसे क़ि- सरकारी नौकरी क़ि तैयारी कैसे करें?अगर आप student हैं तो आपके मन में शायद यह सवाल आता होगा क़ि – कौन सा subject चुनना ठीक होगा ? कौन सा subject से भविष्य में नौकरी मिलेगी ? कौन सा subject आपके लिए आसान रहेगा ? और most-important बात – क़ि मैं तैयारी कैसे करुँ? तो अब आपको फ़िक्र करने कि बिलकुल जरुरत नहीं है !
AJJUBABA.COM ने आपकी सारी सम्सयाओ का समाधान कर रखा है !
जानिए ;-
सरकारी नौकरी पाने हेतु ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
(1) लक्ष्य [TARGET] ,
(2) उचित शिक्षा [EDUCATION] ,
(3) लक्ष्य के अनुसार EXAM कि तैयारी [PREPRATION] , (4)अर्थात कठिन परिश्रम [HARD WORK]
(5) सफलता (SUCESS).
(1) लक्ष्य ;-
साथियों , आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि -आपका लक्ष्य (TARGET) क्या है !
बिना हम लक्ष्य बनाये कोई भी मुकाम पर नहीं पहुंच सकते , अगर आपको आपके मंजिल तक पहुंचना है तो सबसे पहले एक लक्ष्य (TARGET) बना लीजिये ! कि आपको क्या बनना है ,
क्या आपको कलेक्टर , पुलिस ऑफिसर बनना है , या फिर आपको इंजीनियर , डॉक्टर , आर्मी अफसर , या फिर कोई भी विभाग में शासकीय सेवाओं में जाना है , आपको सबसे पहले एक लक्ष्य (TARGET) का निर्धारण करना होगा !
(2) उचित शिक्षा ;-अगर आप अपना लक्ष्य निर्धारण कर चुके हैं तो आपका दूसरा महत्वपूर्ण कदम है कि उस विषय-वार उचित शिक्षा का होना , कि कौन सा नौकरी के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ,
(3). साथियों आज के समय सरकारी नौकरी हर किसी का सपना हो गया है , और पूरा उसी का होता है जो कठिन मेहनत करता है , सही समय और संसाधनों का उचित उपयोग कर के अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करता है , वही व्यक्ति सफल होता है !
(4) सफल या सफलता यह वो शब्द है जो सुनने मात्र से ही ह्रदय को आनंद से भर देता है , परन्तु सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो उसको पाने दिन रात कड़ी मेहनत करता है , सफलता भी उसकी कदम चूमती है !
और सफल व्यक्ति की आज दुनिया चर्चा करती है ! इसलिए दोस्तों ! कड़ी मेहनत करिये , अपना एक लक्ष्य बना लीजिये , और उस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कीजिये , निश्चित रूप से आप सफल होकर रहेंगे ।
सफलता आपकी कदम चूमेगी !
GOOD LUCK
Thank you sir very important information received by me this website.