Sun. Nov 17th, 2024
10 वी फ़ैल वालो के लिए सरकारी नौकरी वेतन 15600- 49400

10 वी फ़ैल वालो के लिए सरकारी नौकरी वेतन 15600- 49400

10 वी फ़ैल वालो के लिए सरकारी नौकरी वेतन 15600- 49400
10 वी फ़ैल वालो के लिए सरकारी नौकरी वेतन 15600-

            सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश , रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) भृत्य पद हेतु आवेदन

नमस्कार दोस्तों नए साल के शुरुआत के साथ आप लोगों के लिए  नयी नयी नौकरियों की भर्ती की शुरुआत हो गयी है ।

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश , रायपुर के सामान्य स्थापना में भृत्य पद हेतु आवदेन आमंत्रित किया गया है , जिसका सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है ।

क्रमांक पद का नाम रिक्त पदों की संख्या
01 भृत्य 05
– योग -( पदों की संख्या परिवर्तनीय है ) 05

वेतनमान : – 15600- 49400 रुपये 

भृत्य पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ता  :-

01 – आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।

02 – आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा – 5 वी पास ( उत्तीर्ण ) होना चाहिए एवं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी पास (उत्तीर्ण  ) होना चाहिए । कक्षा 8 वी से अधिक शैक्षणिक योग्यता का अभ्यर्थी भृत्य पद के लिए अयोग्य होगा । 

03 – भृत्य पद के लिए आवेदक को स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमे कि वह शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से अधिक कि शिक्षा हासिल नहीं किया है । अर्थात अभयर्थी को शपथ पत्र में स्पष्ट तौर पर यह लिखना होगा कि वह सिर्फ 08 वी पास है । और उसकी शैक्षणिक योग्यता 08 वी पास होना चाहिए , 10 वी फ़ैल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।

भृत्य पद हेतु आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-

01 – आयु सीमा – वे सभी अभ्यर्थी जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण एवं 30 वर्ष से अधिक न हो , इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं , परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य  के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी ।

(छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट का प्रावधान है वह यथावत बना रहेगा । इस प्रकार छूट को सम्मिलित करने के पश्चात अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक न हो ।

छत्तीसगढ़ राज्य के  बाहर अन्य राज्यों  के  आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी । आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र के 5 वी अथवा 8 वी की मार्कशीट प्रस्तुत करना होगा ।

02 अन्य शर्ते  ;-

01 रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन होना चाहिए ( शासकीय कार्यरत कर्मचारियों को छूट होगी ) ,

02 चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन , नवा रायपुर के 2020 अधिसूचना अंतर्गत  न्यूनतम वेतनमान एवं

चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी एवं उक्त परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त सेवको को

प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः उस पद के वेतनमान के न्यूनतम 70%,80%,90%  राशि  स्टायपैड के रूप में देय होगा ।परिवीक्षा अवधि के दौरान अन्य भत्ते भी दिया जायेगा ।

03 चयनित उम्मीदवारों को रायपुर जिले के बाह्य न्यायालयों में नियुक्ति की जा सकेगी ।

04 चयनित उम्मीदवारों के द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता , जाति , निवास प्रमाण पत्र

असत्य पाए जाने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

05 उपरोक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया /  चयन के समय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा ।

06 आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र , जीवित ( वैध ) होना अनिवार्य है ।

07 जो अभ्यर्थी शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं , उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख के द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।

08 कोई पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक जीवित पत्नि हो,

और कोई महिला जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित हो , वह इस नियुक्ति के पात्र नहीं होगा / होगी ।

09 कोई अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।

10 कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो , नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।

भृत्य पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-

(1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवदेन पत्र दिनांक 31/01/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में , जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम – भृत्य हेतु आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए , तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश रायपुर ( छः ग ) के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर डाले जा सकेंगे ।

पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर / या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

दिनांक 30/01/2022 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।

विशेष टीप :- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता , जाति , निवास , विकलांगता आदि से सम्बंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

02 विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश , रायपुर के शासकीय वेबसाइट https://districts.ecourts.govt.in/raipur में किया जा सकता है । तथा विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है ।

CGL की वैकेंसी देखने हेतु यहाँ क्लीक करें 

भृत्य पद हेतु चयन सूचि तथा प्रतीक्षा सूचि :- 

01 उपरोक्त पद के चयन हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अर्थात 5 वी में प्राप्त अंक की प्रावीण्यता पर होगी , तथा वर्गवार मेरिट सूचि तैयार की जावेगी । सामान अंक की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को अवसर प्रदान किया जावेगा । भृत्य पद हेतु साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।

जन्मतिथि समान होने की दशा में अंग्रेजी के वर्णमाला के अनुसार जिस आवेदक का नाम प्रथम आएगा , उनका चयन किया जावेगा । चयनित उम्मीदवारों की सर्वप्रथम अंतिम चयन सूचि तैयार की जावेगी , जिसका प्रकाशन कार्यालय के वेबसाइट एवं कार्यालय की सुचना पटल में किया जावेगा ।

02 चयनित उम्मीदवार के प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में यदि किसी को दवा आपत्ति हो तो 15 दिन के भीतर इस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेगा ।

उक्त समयावधि में कोई अभ्यावेदन प्राप्त न होने की स्थिति में यह मान लिया जायेगा की किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति नहीं है । तत्पश्चात भृत्य पद पर चयनित उम्मीदवारों को जिला चिकित्सालय में चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही सेवा में लिया जायेगा ।

03 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन संचालक , आदिम जाति अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संसथान छत्तीसगढ़ रायपुर से किये जाने के बाद ही सेवा में लिया जायेगा । प्रमाण पत्रों की जांच में विपरीत टिप्पणी प्राप्त होने पर सेवा से पृथक किया जा सकेगा तथा वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी ।

उपरोक्त पद पर प्रवीनीय सूचि के साथ ही प्रतीक्षा सूचि भी जारी की जावेगी , जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी ।

 

One thought on “भृत्य पद हेतु सीधी भर्ती 10 वी फ़ैल वालो के लिए सरकारी नौकरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *