Sun. Nov 17th, 2024
CLAT EXAM 2021

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा, वकालत के क्षेत्र में बनायें सफल कैरियर

CLAT EXAM 2021
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा, वकालत के क्षेत्र में बनायें सफल कैरियर

CLAT-2021(LAW) कानून की पढाई कैसे करें ? वकील कैसे बनें ?

CLAT EXAM-2021 की तैयारी कैसे करें ? वकालत की सम्पूर्ण जानकारी :-

वकालत का क्षेत्र और कानून का विषय भारतीय जनमानस के मन में हमेशा से ही आकर्षण का विषय बना आ रहा है । कानून के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ट प्रतिभाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऐसी शिक्षण संस्थानों की स्थापना की , जो सामान्य विश्वविद्यालय के विपरीत मूलतः कानून की पढाई को समर्पित हो और पूर्णकालिक विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय के समान पूर्णरूपेण स्वायत्त हो , जहां  प्रवेश की प्रक्रिया मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं जैसी अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरुप हो । इस लक्ष्य को लेकर देश भर में नेशनल लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटियों की स्थापना प्रारम्भ हुयी ।

इस कड़ी का प्रथम लॉ कॉलेज की स्थापना 1987 में बेंगलुरु में हुई । तत्पश्चात विभिन्न राज्यों में लॉ कॉलेज यूनिवर्सियाँ स्थापित होते रहे हैं । वर्तमान में भारत देश में कुल 17 लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटियां कार्यरत हैं , इन संस्थानों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा प्रणाली का प्रारम्भ 2008 से किया गया था , जिसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के रूप में जाना जाता है । दिल्ली स्थित लॉ कॉलेज युनिवर्सिटी को छोड़कर देश की 16 अन्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियां इसी प्रवेश परीक्षा के माधयम से विद्यार्थियों का प्रवेश प्रदान कर रही है ।

2021(LAW) CLAT परीक्षा का स्वरुप :-

देश के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में स्नातक एवं पैरास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकृति की परीक्षा होती है । परीक्षा में ऋणात्मक अंक (MINES-MARKING) का प्रावधान है , जो कि प्रति गलत उत्तर 0.25 हैं ।

इस परीक्षा में शामिल विषय निम्नानुसार हैं :- 

क्रमांक परीक्षा के विषय प्रश्नो की संख्या अधिकत्तम अंक सामान्य पाठ्यक्रम
1 अंग्रेजी भाषा एवं समझ           40          40 व्याकरण , गद्यांश की समझ , शब्दों का अर्थ एवं प्रयोग समानार्थी विरुद्धार्थी वाक्य का सुधार इत्यादि
2 सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाएं  50 50 गत एक वर्ष ( सामान्यतः गत मार्च से वर्तमान वर्ष तक ) की समसामयिक घटनाये एवं सामान्य ज्ञान
3 सामान्य गणित एवं आंकिक योग्यता 20 20 कक्षा 10 वीं स्तर की सामान्य गणित
4 कानून सम्बन्धी एप्टीट्यूड / ज्ञान 50 50 कानून की समझ एवं जाँच परख की क्षमता , एवं दिए गए परिघटनाओं के आधार पर कानूनी सत्यता की परख की जाती है , गद्यांश सम्बन्धी प्रश्न एवं उनके उत्तर तथा परिपेक्ष्य विश्लेषण की जाँच होती है 
5 तर्क शक्ति 40 40 शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक प्रकृति के प्रश्न
  कुल प्रश्न – 200 कुल अंक 200 कुल समय 2 घंटा

प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार की जाती है , जिसके आधार पर आवेदकों को उनके प्राथमिकता के आधार पर संसथान आबंटित किये जाते हैं। प्रवेश परीक्षा के अंको में टाई ( समान अंक प्राप्त करने ) होने पर कानूनी ज्ञान/एप्टीट्यूड के अधिक अंक प्राप्त करने वाले  को प्रथम वरीयता तत्पश्चात अधिक उम्र वाले को  प्रथम प्राथमिकता देते हुए मेरिट सूचि तैयार की जाती है ।

प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता :- 

  1. इस प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले आवेदक हायर सेकेंडरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । आरक्षित वर्ग ( अजा / अजजा / पिछड़ा वर्ग एवं निःशतजनों के लिए ) हेतु 5% अंको की छूट है । कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी प्राविधिक रूप से इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।
  2. आवेदक की आयु प्रवेश परीक्षा के वर्ष के 1 जुलाई को 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । अजा / अजजा / पिछड़ा वर्ग एवं निःशतजनों के लिए आयु सीमा में 2 वर्षों की छूट है ।

CLAT 2021 परीक्षा  हेतु आवेदन कैसे करें :- 

CLAT कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा हेतु आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक को निर्धारित किये गये स्टेट बैंक अथवा निर्धारित नेशनल लॉ कॉलेजों के काउंटर से परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है । आवेदन डाक के माधयम से परीक्षा आयोजक नेशनल लॉ कॉलेजो को भेजना होता है । आवेदक चाहे तो फार्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है एवं फीस का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकता है । CLAT EXAM के सम्बन्ध में विभागीय वेबसाइट https://hnlu.ac.in  में लॉग-इन कर सकते हैं ।

CLAT परीक्षा  सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तिथियां ( प्रतिवर्ष ) 

क्रमांक विवरण तिथियां
1 परीक्षा का विज्ञापन प्रतिवर्ष जनवरी प्रथम सप्ताह
2 फार्म वितरण प्रारम्भ प्रतिवर्ष जनवरी द्वितीय सप्ताह
3 फार्म वितरण की अंतिम तिथि तथा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि प्रतिवर्ष मार्च माह का अंतिम सप्ताह
4 परीक्षा की तिथि प्रतिवर्ष मई माह का द्वितीय रविवार 
5 परिणाम की घोषणा प्रतिवर्ष मई माह का अंतिम सप्ताह

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण सलाह :-

CGPSC कि संपूर्ण जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें 

छत्तीसगढ़ के (विद्यार्थियों ) निवासियों को इस परीक्षा में अवश्य ही भाग लेना चाहिए क्योंकि :-

  1. भारतवर्ष में स्थापित 17 नेशनल लॉ कॉलेजो में से एक हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटी रायपुर में स्थित है , जिसकी कुल 175 सीटों में 80 सीटें छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं, जो यही के मूलनिवासियों के माध्यम से भरी जावेंगी ।
  2. नेशनल लॉ कॉलेजो में स्नातक विद्यार्थियों के रोजगार की असीम संभावनाएं उपलब्ध हो रही हैं । केवल इंजीनियरिंग एवं मेडिकल को ही रोजगार सम्बन्धी उपयुक्त समझने वाले विद्यार्थी यह बात जान लेवे कि लॉ कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वर्तमान में कारपोरेट सेक्टर से नियोजन के अत्यंत आकर्षक ऑफर प्राप्त कैंपस प्लेस्मेंट के रूप में ही प्राप्त हो रहे हैं ।
  3. अन्य परिस्थिति में कानून कि डिग्री प्राप्त करने में 6 वर्ष का समय लगता है जबकि यही डिग्री नेशनल लॉ कॉलेजो से मात्र 5 वर्ष के अध्ययन से ही प्राप्त की जा सकती है । साथ ही नेशनल लॉ कॉलेजो की डिग्री अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाती हैं ।
One thought on “CLAT-(LAW)-2021में वकालत के क्षेत्र में बनायें सफल कैरियर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *