cgpsc छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-2021,
“छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 “
-
-
जानिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
-
जानिए कैसे बन सकते हैं आप डिप्टी कलेक्टर ?
-
Percentage कितना होना चाहिए ?
-
उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए ?
-
ATTEMPT कितना होता है ?
-
CUT-OFF कितना होता है ?
-
SYLABUS क्या होता है ?
-
सैलरी कितनी मिलती है ?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती परीक्षा नाम से प्रतिवर्ष एक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाता है । राज्य सेवा परीक्षा द्वारा मुख्यतः डिप्टी कलेक्टर , डी एस पी , जिला आबकारी अधिकारी , वाणिज्य कर अधिकारी , रोजगार अधिकारी , जिला पंजीयक , श्रम अधिकारी , सहायक पंजीयक , नायब तहसीलदार , खाद्य अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , आबकारी उपनिरीक्षक , परिवहन उप निरीक्षक , जिला जेल अधीक्षक , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , सहायक अधीक्षक भू अभिलेख , उप पंजीयक , जिला सेनानी नगर सेना , सहकारिता विस्तार अधिकारी , सहायक जेल अधीक्षक आदि पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है ।
-
-
वर्ष 2016 से cgpsc छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कुछ बदलाव हुए , 2016 से आयोग द्वारा इस परीक्षा का विज्ञापन , प्रतिवर्ष 26 नवम्बर – (संविधान दिवस ) को जारी करने तथा प्राम्भिक परीक्षा आगामी फ़रवरी एवं मुख्य परीक्षा मई माह में आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
-
इस वर्ष 2021 में cgpsc ने 171 पदों पर भर्ती निकाली है । जिसका ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01/12/2021 से 30/12/2021 मध्य रात्रि ( आवेदन करने कि अंतिम तिथि ) तक इच्छुक एवं योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं ।
-
प्रारम्भिक परीक्षा कि तिथि 13 फ़रवरी 2022 एवं मुख्य परीक्षा दिनांक 26,27,28 एवं 29 मई 2022 को आयोजित कि जायेगी ।
-
-
CGPSC हेतु आवश्यक शैक्षणिक अर्हता ;-
- (1) – आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- टीप ;- ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी किसी परीक्षा में बैठे हो या बैठेंगे , जिसमे उत्तीर्ण होने से वे आयोग की इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक रूप से पात्र हो जायेंगे , लेकिन उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है , वे भी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं , लेकिन मुख्य परीक्षा के समय उन्हें यह शैक्षणिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- (2) ऐसे उम्मीदवार भी जिनके पास ऐसी व्यावसायिक तथा तकनीकी अर्हताएं हो जो राज्य शासन द्वारा व्यावसायिक तथा तकनीकी उपाधि के समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त हो , परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे ।
-
शारीरिक मापदंड ;- डी एस पी , जिला आबकारी अधिकारी , परिवहन उपनिरीक्षक , आबकारी उप निरीक्षक , एवं सहायक जेलर आदि पदों के लिए आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है ।
-
शारीरिक मापदंड ;-
-
क्र | पद का नाम |
ऊंचाई पुरुष |
महिला |
सीना केवल पुरुष अभ्यर्थियों हेतु बिना फुलाए |
फुलाने पर
|
न्यूनतम अंतर |
1. |
उप पुलिस -अधीक्षक (डी एस पी ) |
168 से मी | 155से मी | 84 से मी | 89 से मी | 5 से मी |
2. | जिला आबकारी अधिकारी | 163 से मी | 152.4 से मी | 79 से मी | 84 से मी | 5 से मी |
3. | आबकारी उप निरीक्षक | 165 से मी | 152.4 से मी | 81 से मी | 86 से मी | 5 से मी |
4. | सहायक जेल अधीक्षक | 1.65 मी | 1.55 मी | 0.80 मी | ||
नियुक्ति हेतु अनहर्ता;-
छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस नियम 1961 के नियम 6 में आवेदकों के लिए सिविल सेवा में नियुक्ति हेतु अनहर्ता निर्धारित की गयी है । यदि कोई आवेदक अनहर्ताओं में आता है तो वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
(2);- आयु सीमा ;-
21 वर्ष से 35 वर्ष तक ( छःग शासन , सामन्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार दिसम्बर 2020 तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष ) उप पुलिस अधीक्षक- ( डी एस पी) पद हेतु आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष )
टीप ;- छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्चत्तम आयु सीमा में अनुसूचित जाति , जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , के अभ्यर्थीयों को 5 वर्ष महिला एवं निशक्त अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक एवं कार्यरत शासकीय सेवकों को नियमानुसार उच्चत्तम आयु सीमा में छूट दी जाती है । सभी प्रकार के छूट का लाभ लेने के बाद आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार , छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों से सभी श्रेणी के आवेदकों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाता है , तथा उन्हें आयु सीमा सम्बन्धी अन्य छूट का लाभ प्राप्त नहीं होता है । अन्य राज्य के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होती है ।
-
cgpsc छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कि आवेदन प्रक्रिया ;-
-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है । आवेदन सिर्फ ऑनलाइन हो, कोई भी आवेदन पत्र डाक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जाते हैं ।
जानिए छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021
-
परीक्षा योजनाएं ;- परीक्षाएं तीन चरणों में आयोजित की जाती हैं ;-
-
(1) प्रारंभिक परीक्षा – लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार )
-
(2)मुख्य परीक्षा – लिखित परीक्षा ( वर्णात्मक प्रकार )
-
(3)साक्षात्कार
- प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार ) ;- प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है ,
- परीक्षा की सरचना इस प्रकार है ;-
क्र· | प्रश्न पत्र | विषय | प्रश्नो की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
1 | प्रथम प्रश्न पत्र | भाग -1 सामान्य अध्ययन –
भाग -2 छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान |
50
50 |
100
100 |
2 घंटा |
2 | द्वितीय प्रश्न पत्र | योग्यता परीक्षा | 100 | 200 | 2 घंटा |
योग | 200 | 400 |
- टीप ये दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के विकल्प में 5 विकल्प होंगे , जिनमे से सही उत्तर की पहचान करनी होगी , सही उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जायेगा ।
- न्यूनतम अर्हक अंक – प्रत्येक प्रश्न पत्र में सामान्य वर्ग के आवेदक को अलग अलग कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है । अजा / अजजा / अपिव के आवेदकों के लिए यह न्यूनतम अर्हक अंक 23 प्रतिशत होता है । न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों के दोनों प्रश्न पत्रों के कुल प्राप्तांक के आधार पर वरीयता सूचि मुख्य परीक्षा के लिए तैयार की जाती है ।
-
cgpsc छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार ;-
-
मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र परम्परागत प्रकार के वर्णात्मक /लघु /मध्यम/ दीर्घ उत्तरीय होंगे । लिखित परीक्षा की योजना इस प्रकार होगी ;-
क्र प्रश्न पत्र विषय अधिकतम अंक समय 1 प्रथम प्रश्न पत्र भाषा ( सामान्य हिंदी / संस्कृत / अंग्रेजी / छत्तीसगढ़ी )
200 3 घंटा 2 द्वितीय प्रश्न पत्र निबंध (1) राष्ट्रीय स्तर की समस्याएं , (2) छत्तीसगढ़ की समस्याएं
200 3 घंटा 3 तृतीय प्रश्न पत्र इतिहास , सविधान एवं लोक प्रशासन 200 3 घंटा 4 चतुर्थ प्रश्न पत्र विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण 200 3 घंटा 5 पंचम प्रश्न पत्र अर्थ व्यवस्था एवं भूगोल 200 3 घंटा 6 षष्ठम प्रश्न पत्र गणित एवं तार्किक योग्यता 200 3 घंटा 7 सप्तम प्रश्न पत्र दर्शन एवं समाजशास्त्र 200 3 घंटा योग 1400
टीप ;- cgpsc छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा के लिये जो भी प्रारम्भिक परीक्षा की तरह न्यूनतम अर्हक अंक है आवेदकों को प्राप्त करना अनिवार्य है ।
साक्षात्कार –
साक्षात्कार मुख्य परीक्षा में अर्हक घोषित किये गए आवेदकों का संवर्गवार वरीयता सूचि तैयार की जाती है तथा प्रत्येक पद के विरुद्ध 3 आवेदकों को साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता है । साक्षात्कार 150 अंक को होता है । साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को विशेष अंक प्रदान किये जाने का प्रावधान है ।
चयन प्रक्रिया ;- cgpsc चयन प्रक्रिया मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के आधार पर अभ्यर्थी द्वारा अग्रमान्यता पत्रक में दिये अधिमान के क्रम अनुसार पद आबंटित किये जाते हैं । अग्रमान्यता पत्रक में जिन पदों के लिये अभ्यर्थी अधिमान नहीं दिया जाता है , उन पदों के लिये उसके नाम पर विचार नहीं जाता है ।
वेतनमान ;- 25300/- रु -56100/- रु मासिक /- +(अन्य भत्ता )