Sat. Nov 16th, 2024
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग में 2583 पदों पर भर्ती स्थानीय को प्राथमिकता  
ajjubaba.com

छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग में 2583 पदों पर जल्द हि होगी भर्ती स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता  

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली विभाग ( छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग )में 2583  इतना ज्यादा पदों की भर्ती करने की आधिकारिक घोषणा की गई है ,

जिसमे जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइनमैन / लाइन अटेंडेंट के पदों की भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में कर चुके हैं ।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर वितरण (छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ), पारेषण और जनरेशन कंपनी में लगभग 2583 पदों की भर्ती किया जाना है । यह पद छत्तीसगढ़ के विद्युत्  उपभोक्ताओं को विद्युत् सेवा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है । 

ये पद मैदानी कार्यालयों में भरे जायेंगे । इसमें जूनियर इंजीनियर , डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं लाइन परिचारक ( प्रशिक्षु  ) आदि के पद भरे जायेंगे  जो कि इस प्रकार हैं ।

जूनियर इंजीनियर के 310 पद , डाटा एंट्री ऑपरेटर के 610 पद , एवं लाइन परिचारक के ( प्रशिक्षु  ) 1500  पदों कि भर्ती जल्द ही कि जाएगी ।

साथ ही पॉवर कम्पनी के औषधालय में रिक्त पदों कि  भर्ती कि जानी है । माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने इन पदों पर भर्ती के निर्देश दे दिए हैं , जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जावेगा ।

छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग (छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी) में काफी संख्या में जूनियर इंजीनियर को प्रोमोशन कर अस्सिटेंट इंजीनियर बनाया गया है ।

जिसके पश्चात् जूनियर इंजीनियर के पद रिक्त हैं ।अतः इन पदों पर नियुक्ति अतिशीघ्र कि जाएगी ।

साथ ही मैदानी स्तर काम करने हेतु बड़े पैमाने में लाइन स्टाफ कि नियमित भर्ती कि जाएगी ।

इनमे 950 पद तृतीय श्रेणी के तथा 1549 पद चतुर्थ श्रेणी के हैं ।

इस तरह कुल 2583 पदों पर भर्ती के निर्देश माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दे दिया गया है।

 

भारतीय वायु सेना भर्ती हेतु सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *