Sat. Nov 16th, 2024
CG महतारी वंदन योजना

CG महतारी वंदन योजना

छ ग सरकार कि नई योजना छ ग महतारी वंदन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ सरकार  प्रदेश में महिलाओं के स्वावलंबन महिला शसक्तिकरण, स्वास्थ्य पोषण एवम आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये CG महतारी वंदन योजना 1000 रू प्रतिमाह ( 12000/- वार्षिक) के हिसाब से CG महतारी वंदन योजना कि नई योजना लायी है ll

CG महतारी वंदन योजना के आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज चाहिए :-

1 आधार कार्ड , पैन कार्ड, राशन कार्ड,

2 बैंक खाता ( महिलाओं का खुद का)

3 मोबाइल नम्बर ( जो कि बैंक खाता से लिंक हो)

4 बैंक खाता आधार लिंक डीबीटी सक्रिय होना चाहिए

5 जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र ( विधवा महिलाओं के लिए) तलाक़ पत्र ( तलाक़ शुदा महिलाओं के लिए)

6. निवास प्रमाण पत्र ll

 

CG महतारी वंदन योजना आधार लिंक डीबीटी क्या है?

CG महतारी वंदन योजना आधार लिंक डीबीटी क्या है? इससे होता क्या है?

CG महतारी वंदन योजना आधार लिंक डीबीटी क्या है? इसके फायदे क्या हैं?

डीबीटी का पूरा नाम direct bank transfer ( डारेयक्ट् बैंक ट्रांसफर) होता है, आपके बैंक एकाउंट में अगर आपका आधार लिंक है तो, आपके आधार नम्बर के माध्यम से हि सरकार डारेयक्ट् आपके खाता में हि पैसा भेज सकती है। और आप आधार कार्ड से पैसा निकाल भी सकते हैं ll

 

 

CG महतारी वंदन योजना फॉर्म download हेतु यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *