CG वनरक्षक भर्ती 2021 फॉर्म भरने से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सम्पूर्ण जानकारी
दोस्तों छत्तीसगढ़ शासन द्वारा CG वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए 291 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं , जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है । आपको CG वनरक्षक भर्ती 2021 फॉर्म भरने से लेकर अंतिम चयन तक की जानकारी इस पोस्ट में मिलेगा इसलिए form apply करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का जरूर ध्यान रखें ।
CG वनरक्षक भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि :- 12/12/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एवं समय :-31/12/2021 ( मध्य रात्रि 23:59) तक ( कृपया अंतिम तिथि एवं समय का इंतजार न करें)
फॉर्म फीस :- ST/SC/OBC – 250/-
GEN.- 350/-
दोस्तों यदि आप फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात जान लें बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लिए आरक्षित पदों हेतु केवल वहां के स्थानीय उम्मीदवार ही पात्र होंगे । तथा इस वनरक्षक पद हेतु आप केवल एक वनमंडल में ही आवेदन कर सकते हैं । साथ ही यह भर्ती केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए है ।
शैक्षणिक योग्यता – 12TH पास
AGE LIMIT – 18 साल से 40 साल तक ( उम्र की गणना 01/01/2022 के अनुसार की जाएगी )
वेतनमान – वेतन मैट्रिक्स लेवल -04 ( 5200- 20200 ग्रेडवेतन 1900)
सीधी भर्ती के पदों पर चयनित समस्त वनरक्षकों को 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नियमानुसार स्टायपेंड देय होगा –
प्रथम वर्ष – मूल वेतन 19500 का 70% एवं देय अन्य भत्ता
द्वितीय वर्ष मूलवेतन 19500 का 80% एवं देय अन्य भत्ता
तृतीय वर्ष मूल वेतन 19500 का 90 % एवं देय अन्य भत्ता
शारीरिक अहर्ता –
(अ) वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड ( स्टैण्डर्ड ) नियमानुसार होगा :-
शारीरिक प्रमाप | पुरुष अभ्यर्थी | महिला अभ्यर्थी |
ऊंचाई
अनुसूचित जनजाति हेतु अन्य |
152 सेंटीमीटर 163 सेंटीमीटर |
145 सेंटीमीटर 150 सेंटीमीटर |
सीना समान्य ( समस्त वर्ग हेतु ) | 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम ) | 74 सेंटीमीटर ( न्यूनतम ) |
सीना का फुलाव ( समस्त वर्ग हेतु ) | 05 सेंटीमीटर ( न्यूनतम ) | 05 सेंटीमीटर ( न्यूनतम ) |
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीने के फूलने सम्बंधित शर्तो को शिथिल किया जायेगा ।
CG वनरक्षक भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया :- 01 आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जायेगा । नापजोख की प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात योग्य अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा । जिसकी जानकारी विभागीय वेबसाइट और AJJUBABA.COM पर आपको सार्वजनिक रूप से दी जाएगी ।
02 शारीरिक दक्षता परीक्षा का विवरण :-
क से घ तक की स्पर्धा के लिए दिए जाने वाले अंको का विस्तृत अंको का विवरण नियमानुसार है :-
क 200 मीटर दौड़ – 25 अंक ( 1 प्रयास )
पुरुषो के लिए | महिलाओं के लिए |
24.50 सेकंड या कम – 25 अंक
25.50 सेकंड तक 20 अंक 27.00 सेकंड 15 अंक 28.50 सेकंड 10 अंक 30.00 सेकंड से अधिक 05 अंक 30 सेकंड से अधिक 00 अंक |
28.50 सेकंड या कम – 25 अंक
30.00 सेकंड तक 20 अंक 31.50 सेकंड 15 अंक 33.00 सेकंड 10 अंक 34.50 सेकंड से अधिक 05 अंक 34.50 सेकंड से अधिक 00 |
ख 800 मीटर दौड़ – 25 अंक ( 1 प्रयास )
पुरुषो के लिए | महिलाओं के लिए |
2 मिनट 10 सेकंड या कम – 25 अंक
2 मिनट 20 सेकंड तक 20 अंक 2 मिनट 30 सेकंड 15 अंक 2 मिनट 45 सेकंड 10 अंक 3 मिनट 05 अंक 30 मिनट से अधिक 00 अंक |
3 मिनट या कम – 25 अंक
3 मिनट 10 सेकंड तक 20 अंक 3 मिनट 25 सेकंड 15 अंक 3 मिनट 40 सेकंड 10 अंक 4 मिनट तक 05 अंक 4 मिनट से अधिक 00 |
ग लम्बी कूद – 25 अंक ( 3 प्रयास )
पुरुषो के लिए | महिलाओं के लिए |
5.50 मीटर या अधिक – 25 अंक
5 .25 मीटर तक 20 अंक 4.75 मीटर तक 15 अंक 4.25 मीटर तक 10 अंक 3.75 मीटर तक 05 अंक 3.75 मीटर से कम 00 अंक |
4.25 मीटर या अधिक – 25 अंक
4 मीटर तक 20 अंक 3.50 मीटर तक 15 अंक 3 मीटर तक 10 अंक 2.50 मीटर तक 05 अंक 2.50 मीटर से कम 00 अंक |
(घ ) गोला फेंक – 25 अंक
गोले का वजन पुरुष – 7.62 kg , महिला – 4 किलो ( 3 प्रयास )
पुरुषो के लिए | महिलाओं के लिए |
9 मीटर या अधिक – 25 अंक
8 मीटर तक 20 अंक 7 मीटर तक 15 अंक 6 मीटर तक 10 अंक 5 मीटर तक 05 अंक 5 मीटर से कम 00 अंक |
8 मीटर या अधिक – 25 अंक
7 मीटर तक 20 अंक 6 मीटर तक 15 अंक 5 मीटर तक 10 अंक 4 मीटर तक 05 अंक 4 मीटर से कम 00 अंक |
CG वनरक्षक भर्ती 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम कुल 60 % अंक अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी तथा 50 % अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को प्राप्त करना अनिवार्य है ।
(03) लिखित परीक्षा :- शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रावीण्य सूचि ( मेरिट सूचि ) जाति / वर्गवार तैयार किया जायेगा , तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा । एक समान न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अगले चरण में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी , भले ही संख्या 15 गुना से अधिक ही क्यों न हो ।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी तथा इसकी अवधि 02 घंटे की होगी । इसमें सामान्य ज्ञान , बुद्धि क्षमता , विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे , जो की वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
(04) बोनस अंक :- कुछ विशेष पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को निम्न प्रकार से बोनस अंक ( 5 से 10 अंक ) दिया जायेगा , जैसे –
(क) एन सी सी का सी प्रमाण पत्र अथवा न्यूनतम बी – ग्रेड का प्रमाणपत्रधारी ।
(ख) राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता – केवल ओलिंपिक एवं एशियाई खेलो की सूचि में शामिल खेलो की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता जिनका सीधा सञ्चालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है , की
(1) टीम स्पर्धा में केवल विजेता एवं उप विजेता एवं
(2) व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 3 स्थान प्राप्त खिलाडियों को ही बोनस अंक की पात्रता होगी ।
(05) चयन सूची :- शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक , लिखित परीक्षा 100 अंक एवं बोनस अंक 10 के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी ।
(06) पैदल चालन :- प्रावीण्य सूची के उम्मदवारों को पैदल चालन की परीक्षा भी देनी होगी , पुरुष उम्मीदवारों को 04 घंटे में 25 किलोमीटर तथा महिला उम्मीदवारों को 04 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी पूर्ण करने होगी । इस परीक्षा के लिए कोई अंक नहीं दिया जायेगा । लेकिन निर्धारित समयावधि में दूरी पूर्ण नहीं करने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे ।
Dear sir thank you for information…