Sun. Nov 17th, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 की संपूर्ण जानकारियां ,

जानिये कि कैसे बने 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस

                                                   छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में – छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के अंतर्गत समस्त जिलों में जिला पुलिस बल के अन्तर्गत –

 

आरक्षक संवर्ग के लिए प्रतिवर्ष संयुक्त प्रतियोगिता   परीक्षा आयोजित किया जाता है !

आवश्यक शैक्षणिक अर्हता ;- आवेदक को इस पद के लिए 10+2 प्रणाली के अंतर्गत दसवीं अथवा हायर सेकंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य स्थित विद्यालय या महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए !

 

नक्सल पीड़ित परिवार एवं अनुसूचित जनजाति हेतु अर्हताएं ;- अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदक को आठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ! एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में निवासरत परिवार या बस्तर संभाग के कुछ जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए शैक्षणिक अर्हता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण है !

आयु सीमा एवं आयु में छूट :- आरक्षक पद हेतु निर्धारित उम्र 18-28 वर्ष रखा जाता है ! तथा (बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष )

टीप :- छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अन्तर्गत – छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्चत्तम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के 5 वर्ष की छूट एवं महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक एवं कार्यरत शासकीय सेवकों को नियमानुसार उच्चत्तम आयु सीमा में छूट दी जाती है !

शारीरिक अर्हता ;-( पुरुष ) पुरुष अभ्यर्थियों को 172 से मी सामान्य जाति, एवं 168 से मी अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लिए , अनुसूचित जनजाति 162 से मी ( अनु जनजाति के लिए 158 से मी ‘ बस्तर संभाग हेतु ) सीना 81 से मी बिना फुलाए , 5 से मी कम से कम फूलना चाहिए !( अनुसूचित जनजाति हेतु 76 से मी और 5 से मी फूलना अनिवार्य )

महिला पद हेतु ;- महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 158 से मी , (बस्तर संभाग हेतु सामान्यतः 153 से मी एवं अनु जन जाति के आवेदकों के लिए 148 से मी )

आवेदन प्रक्रिया ;- वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती  ( CG POLICE RECRUITMENT ) ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है , जो कि विभागीय वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ के माध्यम से आप सीधे ऑनलाइन अथवा OFLINE माध्यम से कर सकते हैं , OFLINE आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में निश्चित शुल्क में क्रय कर , फॉर्म भरने के पश्चात निर्धारित कार्यालयों में समयानुसार जमा कर सकते हैं

परीक्षा पद्धति ;- परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती हैं (1). शारीरिक दक्षता परीक्षा , (2). द्वितीय चरण ;- लिखित परीक्षा ।

प्रथम चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा – शारीरिक प्रवीणता परीक्षा अथवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्बंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं शारीरिक माप का परीक्षण किया जाता है!

शारीरिक नापजोख में योग्य पाए गए आवेदकों का विभाग द्वारा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा लिया जाता है । यह प्रवीणता परीक्षा 100 अंको का होता है ।

इसमें 20-20 अंको के 5 टेस्ट शमिल होता है – (1) लम्बी कूद

(2) ऊँची कूद ,

(3) 100 मीटर दौड़ ,

(4) 800 मीटर दौड़ ,

(5) पुरुष अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम , महिलाओं को 10 किलोग्राम वजन अपने पीठ पर रखकर 100 मीटर दौड़ना होता है

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती हेतु  शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 60% अंक तथा अजजा / अजा / अपिव आवेदकों को 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है तथा सभी वर्गों में भाग शामिल होना अनिवार्य होता है । उपयुक्त 5 चरणों हेतु अभ्यर्थी को केवल एक  ही अवसर प्रदान किया जाता है,

जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने में असफल होते हैं , वे चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं ।

द्वितीय चरण – लिखित परीक्षा – शारीरिक दक्षता परीक्षा के टेस्ट के परिणाम के आधार पर वर्गवार एवं जिला वॉर वरीयता सूची तैयार की जाती है तथा रिक्त पदों की संख्या के 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा लिए पात्र घोषित किया जाता है ,

लिखित परीक्षा कुल 100 अंको का होता है । जिसमे आवेदक को 2 घंटे की अवधी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नो को हल करना होता है । लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान , बुद्धि क्षमता , विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं ।

लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर संवर्ग वॉर वरीयता सूची तैयार करके विज्ञापित पदों की अधिकतम 5 गुना अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाता है ।

पुरुष अभ्यर्थियों को 15 किलोमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 8 किलोमीटर की दौड़ / चाल को अधिकतम दो घंटो में पूरा करना आवश्यक होता है । दौड़ में पात्र होने पर ही वे छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती  नियुक्ति के पात्र होते हैं , इसके लिए कोई अंक निर्धारित नहीं होती है ।

बोनस अंकों पात्रता ;-

बोनस अंक निम्न योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक मद के लिए 5 अंक बोनस दिया जाता है –

(1).- मोटर वाहन चालन का हैवी लइसेंसधारी ,

(2).- राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद में प्रवीणता ,

(3).- एन सी सी , ” सी ” प्रमाण पत्रधारी ,

टीप ;- विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलकर 10 से अधिक नहीं होंगे अर्थात दो से अधिक विशेष योग्यता होने पर भी बोनस अंक 10 ही होंगे ।

 चयन का तरीका अथवा अंतिम चयन सूची;-

जो अभ्यर्थी दौड़/चाल निर्धारित समयावधि में पूर्ण करते हैं , उनके शारीरिक प्रवीणता टेस्ट 100 अंक , लिखित परीक्षा अंक 100 , बोनस अंक 10 के आधार पर वरीयता सूची जिलेवार एवं संवर्गवार तैयारी की जाती हैं ।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती  नियुक्ति के पात्रता हेतु उम्मीदवार को मेडिकली फ़ीट होना भी अनिवार्य होता है , इस हेतु मेडिकल परिक्षण भी किया जाता है ।

 छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पैटर्न ;-

(क). सामान्य बुद्धिमता एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के तर्कशक्ति के प्रश्न होते हैं ।

(ख) सामान्य जानकारी – इसमें भारत के इतिहास , संस्कृति , भूगोल , अर्थव्यवस्था , सामान्य राजव्यवस्था , वैज्ञानिक अनुसन्धान , ससामयिकी घटनाक्रम आदि के प्रश्न होते हैं ।

(ग)। संख्यात्मक अभिरुचि – इसके प्रश्नो में अभ्यर्थियों के संख्यात्मक के उप्युक्त प्रयोग और संख्या के बोध की क्षमता के जांच सम्बन्ध में प्रश्न होते हैं ।

(घ) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान ;- छत्तीसगढ़ के सामान्य जानकारी एवं इसमें कक्षा 10 वीं के अनुरूप प्रश्न होते हैं ।

 

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें (physical /written )

परीक्षा की तयारी कैसे करें?

फिजिकल कैसे निकालें ? ,

लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

प्रिय मित्रों ! – इससे स्पष्ट होता है कि- आप POLICE VACANCIES कि तैयारी कर रहे हैं अथवा करना चाहते हैं ! और आप एक पुलिस अधिकारी बनाना चाहते हैं , मित्रों – पुलिस अधिकारी बनने के लिए आपको कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करना अनिवार्य है , तभी जाकर आप इस पद को पा सकते हैं ! हर वर्ष लाखों उम्मीदवार इसके लिए फार्म भरते हैं परन्तु उसमे सफल कुछ लोग ही होते हैं – और सफल होने वाले व्यक्ति वही होते हैं जो – ईमानदारी के साथ साथ कठिन परिश्रम करते हैं , अपना दिन रात एक कर के इस सपना को पूरा करना चाहते हैं ,

साथियों ! परीक्षा की तैयारी के विषय में आपको इस पेज के ऊपर में आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताया गया है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें !

आने वाले POLICE RECRUITMENT 2021 UPDATE बहुत जल्द आपको इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगी !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *