नमस्कार दोस्तों !
नए साल की शुरुआत नई नई भर्ती के साथ हो रहा है , जी हां दोस्तों परिवार न्यायालय , रायपुर की स्थापना में – कार्यालय प्रधान न्यायधीश , कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती हेतु 20 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी की जा चुकी है जिसका विवरण इस प्रकार है :-
कार्यालय प्रधान न्यायधीश , कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के रिक्त पदों की नाम संख्या :-
क्रमांक | रिक्त पदों का नाम | रिक्त पदों की संख्या | अनु जनजाति | अनु जाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | सामान्य वर्ग |
01 | शीघ्रलेखक (हिंदी ) तृतीय श्रेणी | 05 | 01 | 01 | 01 | 01 मु + 01 महिला |
02 | सहायक ग्रेड -03 तृतीय श्रेणी | 10 | 01 | 02 | 01 | 03मु + 03 महिला |
03 | वाहन चालक
चतुर्थ श्रेणी |
06 | 00 | 01 | 01 | 04 |
04 | आदेशिका वाहक
चतुर्थ श्रेणी |
02 | 00 | 00 | 01 | 01 |
कुल योग – | 23 | 02 | 04 | 04 | 09+04= 13 | |
टीप – | पदों की- | संख्या – | परिवर्तनीय- | है |
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के विज्ञापन क्रमांक 783 / दो -11-01-/2007 के अनुसार परिवार न्यायलय -रायपुर की स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायक ग्रेड -03 ,वाहन चालक एवं आदेशिका वाहक के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु भारतीय नागरिको से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
शीघ्रलेखक (हिंदी) हेतु वेतनमान –
( 28700-91300 छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल -7)
शीघ्रलेखक (हिंदी) हेतु शैक्षणिक योग्यता –
01 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40% तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 45 % अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
02 छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से 100 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र रखता हो ।
03 किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) अथवा मान्यता प्राप्त आई टी आई से एक वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोगरामिंग असिस्टेंट (COPA) या समकक्ष के साथ MS-WORD तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ।
टीप – हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन न करें ।
वाहन चालक पद के लिए वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता –
वेतनमान – 19500- 62000/-
01 शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8 वी ) प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।
02 हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लाइसेंस ) हो ।
चतुर्थ श्रेणी (आदेशिका वाहक) पद के लिए वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता :-
वेतनमान – ( छः ग वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अन्तर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 ) (1800-56900)
शैक्षणिक योग्यता – (1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8 वी ) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।
(2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सम्बंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करें ।
आयु सीमा एवं पात्रता की शर्ते :-
आयु सीमा – छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी पात्र होंगे , जिन्होंने 01 जनवरी – 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परतु छः ग के स्थानीय मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्त्तम आयु सीमा 40 वर्ष होगी ।
छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) महिला इत्यादि के लिए उच्त्तम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूठ दी जाती है वह लागु होगी । परन्तु आयु के सम्बन्ध में समस्त छूठ को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र के हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी के प्रमाण पत्र मान्य होंगे । जो अभ्यर्थी उच्त्तम आयु सीमा में छूट चाहते हैं , उन्हें ये दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के रिक्त पदों के भर्ती के सम्बन्ध में अन्य शर्ते –
01 रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन हो ( कार्यरत शासकीय सेवको को छूट होगी )
02 चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग , मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के वित्त निर्देश अनुसार अधिसूचना के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को तीन वर्ष की परीवीक्षा अवधि पर रखी जावेगी तथा नियुक्त सेवको को प्रथम वर्ष – 70% ,80% ,90% राशिः स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह ही प्राप्त होंगे ।
03 चयनित उम्मीदवारों द्वारा दी गयी कोई जानकारी अथवा प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं शासन के द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी ।
04 उपरोक्त पदों के भर्ती के सम्बन्ध में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
05 आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र , जीवित (वैध) होना अनिवार्य है ।
06 जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा ( निगम / मंडल / उपक्रम ) में कार्यरत हैं , उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय का प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
07 जो अभ्यर्थी शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं , उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख के द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
08 कोई पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक जीवित पत्नि हो,
और कोई महिला जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित हो , वह इस नियुक्ति के पात्र नहीं होगा / होगी ।
09 कोई अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।
10 कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो , नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।
11 यदि विज्ञापित रिक्त पदों के विरुद्ध अत्यधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत होते है , तो ऐसे पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकेगी । जिसकी नियुक्ति हेतु चयन विधि से यथा समय अवगत कराया जायेगा ।
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-
(01) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31/01/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायक ग्रेड -03 / वाहन चालक / आदेशिका वाहक के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो ।
आवेदन कहाँ और कैसे करें- 01 कार्यालय प्रधान न्यायधीश , कुटुंब न्यायलय , रायपुर के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर डाले जा सकते हैं । पंजीकृत डाक अथवा / स्पीड पोस्ट / कुरियर आदि के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के ऊपर विचार नहीं किया जायेगा । अतः कृपया स्वयं कुटुम्ब न्यायलय रायपुर छत्तीसगढ़ , के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स में आवेदन डाले ।
02 ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पदों पर आवेदन करना चाहते हैं , उन्हें पृथक पृथक आवेदन करना होगा ।
03 आवेदन पत्र पर चस्पा रंगीन स्वतः का नाम लिखा हुआ तथा दिनांक सहित हाल ही का रंगीन फोटो स्वप्रमाणित एवं पहचान के लिए आधार , वोटर/ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति संलग्न करें ।
04 बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा ।
05 आवेदक को आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन में चाहि गयी समस्त जानकारी को स्पस्ट रूप से पढ़ एवं समझ कर उसके द्वारा चाही गयी समस्त वंचित योग्यताओं को पूरा होने के पश्चात ही आवेदन करें ।
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के रिक्त पदों के भर्ती हेतु महत्वपूर्ण निर्देश –
01 सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर का पत्र क्रमांक 1269/23 मु0 म 0 नि0 /1-7 दिनांक 23.07.2014 के अनुसार स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता दिया जावेगी ।
02 चयनित उम्मीदवारों को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
03 चयनित उम्मीदवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने बाद ही सेवा में लिया जावेगा ।
04 चयनित उम्मीदवारों के सम्बन्ध में प्रधान न्यायधीश , कुटुम्ब न्यायलय रायपुर का निर्णय अंतिम व बंधनकारी होगा ।
05 उक्त नियुक्ति , आरक्षण के सम्बन्ध में माननीय छः ग उच्च न्यायलय बिलासपुर द्वारा रिट पिटीशन क्रमांक (सी ) 591/2012/, 592/2012 , 593/2012 , 594/2012 में पारित होने वाला अंतिम आदेश / निर्णय के अधययीन किया जावेगा ।
06 जो भी अभ्यर्थी चयन हेतु चयन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेगा , उसकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जाएगी ।
दसवीं फ़ैल सरकारी नौकरी की भर्ती हेतु यहाँ क्लिक करें
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के रिक्त पदों के भर्ती के सम्बन्ध में नियुक्ति हेतु चयन विधि –
(1) शीघ्र लेखक ( हिन्दी)
(अ) कौशल परीक्षा – उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 2.50 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा , जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कंप्यूटर में टाइप करना होगा । डिटेक्शन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के आधा अंक काटा जायेगा । जो हेडिंग, बोल्ड , पैराग्राफ , सेटिंग तथा टाइप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक का होगा ।
01 सहायक ग्रेड -03
अ कौशल परीक्षा –
उम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द की हिंदी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कंप्यूटर में टाइप करना होगा । प्रत्येक त्रुटि होने पर आधा अंक काटा जायेगा । जो हेडिंग, बोल्ड , पैराग्राफ , सेटिंग तथा टाइप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक का होगा ।
वाहन चालक के पद हेतु – इस पद पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी से वाहन परिचालन का परिक्षण लिया जावेगा । वाहन परिचालन में प्रायोगिक ( दक्षता कौशल ) की परीक्षा हेतु पूर्णाक 50 अंक होंगे ।
आदेशिका वाहक पद के लिए – आदेशिका वाहक पद पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित की जाएगी , जिसकी सूचना जिला न्यायलय , रायपुर के वेबसाइट https://districts.ecourt.gov.in.raipur पर पृथक से अपलोड की जाएगी ।