Sun. Nov 17th, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) भर्ती 2021

हैल्लो दोस्तों आप सभी का लंम्बा इंतजार ख़त्म हुआ और देर से ही सही परन्तु छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक क़ि नई वैकेंसी आ गयी है । दोस्तों पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा-  छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के पत्र क्रमांक एफ़ 2-23/ दो गृह / रापुसे / 2017 दिनांक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के कुल 975 रिक्त पदों के संबध में भर्ती क़ि अनुमति प्रदान कर दी गयी है ।

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर ( CG.SUB INSPECTOR) भर्ती के उक्त पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों क़ि भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी / छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के द्वारा  छत्तीसगढ़ पुलिस क़ि आधिकारिक वेबसाइट WWW.CGPOLICE.GOV.IN के माधयम से दिनांक 01.10.2021 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

 

CG SI BHARTI
CG SI BHARTI 2021 CHHTTISAGARH SUB INSPECTOR RECRUITMENT 2021

ऑनलाइन आवेदन करने तथा विभाग क़ि कुछ IMPORTANT बातें :-

01- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने क़ि प्रारम्भिक तिथि एवं समय ;- 01.10.2021 ( प्रातः 10.30 से शुरू )

– ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने क़ि अंतिम तिथि एवं समय ;- 31.10.2021 ( संध्या 05.30 तक )

02- परीक्षा शुल्क –

सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए  ;- 400/- रु

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200/- रु

नोट :- जिन अभ्यर्थियों के द्वारा इससे पूर्व में आवेदन किया जा चूका है ( 23.08.2018 के तारतम्य में जो अभ्यर्थी आवेदन किये हैं  ) उन्हें नविन फार्मेट में आवेदन करना अनिवार्य होगा , परन्तु उन अभ्यर्थियों से इस बार आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा । सिर्फ नवीन फार्मेट में आवेदन करना है । 

उप निरीक्षक चयन हेतु 975 रिक्त पदों की संख्या एवं वेतनमान  निम्नानुसार है ;-

01- सूबेदार – ( अना-24, अजा – 07, अजजा – 19, अपिव – 08 ) कुल 58 

02- उप निरीक्षक – (अना-242, अजा – 69, अजजा – 185, अपिव – 81 ) कुल 577

03- उप निरीक्षक -अना-29, अजा – 08, अजजा – 22, अपिव – 10) कुल 69

04- प्लाटून कमांडर -अना-100, अजा – 29, अजजा – 84, अपिव – 34 ) कुल 247

05- उप निरीक्षक- ( अंगुल चिन्ह ) अना-03, अजा – 01, अजजा – 01, अपिव – 01 ) कुल 06

06- उप निरीक्षक -(प्रश्नाधीन दस्तावेज) अना-01, अजा – 00, अजजा – 01, अपिव – 01 ) कुल 03

07- उप निरीक्षक- ( कंप्यूटर ) अना-02, अजा – 00, अजजा – 03, अपिव – 01 ) कुल 06

08- उप निरीक्षक ( रेडियो ) अना-04, अजा – 01, अजजा – 03, अपिव – 01 ) कुल 09

( रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है एवं उपरोक्त दर्शित पदों में दिनांक 23.08.2018 को विज्ञापित 655 पद सम्मिलित हैं  )

वेतनमान ;- वेतन मैट्रिक्स लेवल -8 ( प्रारंभिक मासिक वेतन रु 35400/-) 

आवश्यक अहर्ता :-

01- सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष शाखा तथा प्लाटून कमांडर पद हेतु आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

02- उपनिरीक्षक रेडियो पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्मुनिकेशन इंजीनरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा ।

03-उप निरीक्षक  ( अंगुल चिन्ह / विवादस्पद दस्तावेज  ) पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित , भौतिक तथा रसायन के साथ स्नातक या समतुल्य उपाधि ।

04- उप निरीक्षक ( कंप्यूटर )- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकशन ( बी सी ए)/ बी एस सी (computer ) में स्नातक की उपाधि या समकक्ष की उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है ।

05- आयु सीमा :- 21 से  34 वर्ष तक एवं छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्त्तम आयु सीमा में -अजा / अजजा / अपिव के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष , महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक एवं कार्यरत शासकीय सेवको को नियमानुसार उच्त्तम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है ।

टीप :- निःशक्त आवेदक इन पदों के लिए पात्र नहीं होंगे । 

शारीरिक मापदंड :- ( सभी पदों के लिए )

क्रमांक महिला पुरुष
01. ऊंचाई 153 से मी

भार ऊंचाई के अनुरूप

ऊंचाई 168 सेंटीमीटर , सीना – 81 सेंटीमीटर

तथा फुलाने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है ( फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए )

भार ऊंचाई के अनुरूप

छत्तीसगढ़ पुलिस जी डी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

टीप :- आवेदक को निर्धारित चिकित्सा मापदंड को पूर्ण करना अनिवार्य है । इसके लिए यह आवशयक है की उसे चश्मे न लगा हो , उसकी रंग पहचान सम्बन्धी उच्च दृस्टि हो एक आंख से 6/6 तथा दूसरी आँख की बिना चश्मे के 6/9 से कम नहीं होना चाहिए  , पैर सपाट न हो एवं घुटने मिलने नहीं चाहिए ।

चयन प्रक्रिया :-

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में सम्पादित की जावेगी , जिसमे शारीरिक नापतौल , प्रारंभिक लिखित परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार सम्मिलित हैं ।

One thought on “छत्तीसगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती CG SI RECRUITMENT 2021”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *