Sun. Nov 17th, 2024
छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा

"<yoastmark

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा-  वर्तमान समय में चिकित्सा का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ , मानव चिकित्सा हो या पशु चिकित्सा हो आज के समय में सभी को चिकित्स्कीय उपचार के हर मोड़ से गुजरना पड़ता है ।

जन्म से लेकर मृत्यु तक न जाने कब कब कितने बार हमें एक चिकित्सक की आवश्यकता होती है , चाहे फिर वह हम अपना इलाज करवायें या फिर घरो में पलने पालने वाले पशुओं का इलाज कराये – आखिर वे भी तो हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं ।

और उनके माध्यम से हम कृषि कार्य करते हो या मांस उत्पादन करते हों , वे हमारे आर्थिक विकास में अति महत्वपूर्ण कारक होते हैं ।

पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आज हम अपना करियर बना कर एक सफल जीवन व्यतीत कर सकते है , आज के समय में हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ गयी है , आज का दौर संघर्ष का दौर हो गया है अतः पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आप अपना करियर थोड़ा आसानी से बना सकते हैं ।

क्यों की इस क्षेत्र में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अन्य के मुकाबले कम है । तो आइये जानते हैं विस्तार में –

छत्तीसगढ़ शासन पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों के द्विवर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ( जो पशु चिकित्सा एवं पशु पालन से सम्बंधित होता है ) में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित किया जाता है ।

यह प्रशिक्षण राज्य के 2 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान क्रमशः महासमुंद एवं जगदलपुर में दिया जाता है । प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विभाग में रिक्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के पदों पर नियमानुसार नियुक्ति  प्रदान की जाती है ।

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक-अहर्ता :-

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान समूह में बी0एस0सी0 परीक्षा कम से कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण हों तथा आवेदक के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।

टीप :- (1) उपर्युक्त आवश्यक अहर्ताएं आवदेन करने की अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व का होना अनिवार्य है ।

(2) – नियुक्ति हेतु अनहर्ता – छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( सेवा की सामान्य शर्त ) नियम 1961 के नियम 6 में आवेदकों के लिए सिविल सेवा में नियुक्ति हेतु अनहर्ता निर्धारित की गयी है । यदि कोई आवेदक इन अनहर्ताओ में आता है तो वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।

(3) – आयु सीमा – 18 वर्ष से 35 वर्ष तक ( छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार दिसम्बर 2020 तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष )

टीप :- छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार उच्चतम आयु सीमा में अजा / अजजा / अपिव के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष , महिला एवं निःशक्त अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिक एवं कार्यरत शासकीय सेवको को नियमानुसार उच्त्तम आयु सीमा में छूट दी जाती है ।

सभी प्रकार के छूट का लाभ लेने के बाद आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को आवेदन पत्र जिला मुख्यालयों के प्रधान / मुख्य डाकघर से प्राप्त करने होते हैं तथा निर्धारित तिथि तक ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर इन्ही डाकघरों में जमा करना होता है ।

परीक्षा योजना :-

पाठ्यक्रम के अनुसार कुल 150 प्रश्नो का एक ही प्रश्न पत्र होता है। प्रश्न पत्र में सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं । इन 150 प्रश्नो में 50 प्रश्न जंतुविज्ञान से , 50 प्रश्न वनस्पति विज्ञान से तथा 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन का होता है ।

प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक एवं गलत उत्तर पर 0 अंक काट दिया जाता है , अर्थात इस परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाता है । प्रश्न पत्र की कुल समयावधि 3 घंटे की होती है ।

पाठ्यक्रम :-

जीवविज्ञान ( वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान ) – इसके प्रश्न स्नातक स्तर के होते हैं , जिसमे कोशिका का संरचनात्मक एवं कार्यात्मक संगठन , भ्रुणिकी , पर्यावरणीय जीवविज्ञान , विष विज्ञान , माइक्रोबायोलॉजी , पादप शरीर क्रिया विज्ञान , पौधे की वृद्धि तथा परिवर्तन , अनुवांशिकी पौधे तथा पर्यावरण आदि से सम्बंधित होते हैं ।

सामान्य अध्ययन :-

सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं , भारत का घटनाक्रम , भारत का इतिहास , भारत का भूगोल ( विशेषतः छत्तीसगढ़ के सम्बन्ध में ) एवं खेलकूद से सम्बंधित प्रश्न होते हैं । 

 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा की चयन प्रक्रिया :-

व्यापम द्वारा आयोजित इस परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर अभ्यर्थी का चयन छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण नियमो के आधार पर किया जाता है ।

प्रशिक्षण अवधि में छात्रवृत्ति एवं न्युक्ति उपरांत वेतनमान –

प्रशिक्षण अवधि में अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती है , प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने के उपरांत उनको सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर शासन द्वारा स्वीकृत वेतनमान रु- 5,200-20,200 एवं ग्रेड वेतन 2400/- में न्युक्ति दी जाती है ।

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रवेश परीक्षा की तैयारी :-

परीक्षा की तैयारी , विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों , कट- ऑफ मार्क्स आदि के जानकारी के सम्बन्ध में जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।

सामान्य अध्ययन के NCERT की कक्षा 6 वी से 10 वी तक की पुस्तके एवं समसामयिक घटनाक्रम के लिए प्रतियोगिता दर्पण एवं SUCESS-MIRROR उपयोगी हैं ।

छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाओ के बारे CG-NEWSPAPER एवं छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के साथ साथ छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की  पुस्तके 3 री से 8 वी तक की हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान की किताबें लाभकारी हैं ।

जंतुविज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान के NCERT की 11 वी एवं 12 वी की जीवविज्ञान तथा स्नातक स्तर की पुस्तकें और यूनिवर्सल सेल्फ स्कोरर लाभदायक है ।

संपर्क :- उपुक्त परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर से संपर्क कर सकते हैं या इसकी वेबसाइट WWW.CGVYAPAM.GOV.IN से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

MBBS डॉक्टर कोर्स की पूरी जानकारी हेतु यहाँ CLICK करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *