Sat. Nov 16th, 2024
BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022
BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022

नमस्कार दोस्तों ! BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 सीमा सुरक्षा बल की भर्ती हेतु आवेदन करने की नोटिफिकेशन जारी हो गयी है , जिसके लिए आप सभी इच्छुक उम्मीदवार जो भी आवश्यक शैक्षणिक अहर्ता एवं अन्य ट्रैड पदों के अनुरूप योग्यता रखते हैं । तथा BSF में जाने का आपका सपना है तो वह पूरा करने का समय आ गया है ।

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के अंतर्गत बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन हेतु 2788 कांस्टेबल ट्रेडमेन के पदों हेतु  भर्ती के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विभागीय अधिसूचना जारी कर दी गयी है एवं 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 की अधिसूचना एवं पोस्ट की सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है अतः ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व कृपया BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 से जुडी SAMST JANKARI ध्यानपूर्वक पढ़ें साथ ही हमारे द्वारा BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 की  BSF CONSTABLE TRADESMAN SYLLABUS के बारे में भी बताया गया है । 

BSF JOBS 

विभाग का नाम सीमा सुरक्षा बल
भर्ती कार्यालय सीमा सुरक्षा बल
आवेदित पद का नाम कांस्टेबल ट्रेडमैन
कुल रिक्त पदों की संख्या 2788
वेतनमान 21700-69100
श्रेणी रक्षा विभाग
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
परीक्षा ऑफलाइन
भाषा हिंदी
नौकरी स्थान सम्पूर्ण भारत
लेवल राष्ट्रीय लेवल

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES सीमा सुरक्षा बल की भर्ती पदों का विवरण :-

सीमा सुरक्षा बल BSF CONSTABLE TRADESMAN – ( पुरुष )

पद का नाम पदों की संख्या
01.-कांस्टेबल  मोची 88
02.- कांस्टेबल दर्जी 47
03.- कांस्टेबल कुक 897
04.- कांस्टेबल जल वाहक 510
05.-कांस्टेबल वॉशरमैन ( धोबी ) 338
06.-कांस्टेबल बार्बर ( नाई) 123
07.कांस्टेबल स्वीपर ( सफाई वाला) 617
08.-कांस्टेबल बढ़ाई 13
09.- कांस्टेबलपेंटर 03
10.- कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन 04
11.-कांस्टेबल ड्राफ्ट्समैन 01
12.-कांस्टेबल वेटर 01
13.-कांस्टेबल माली 04
कुल पद 2651

 

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES  

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन (महिला )

पद का नाम पदों की संख्या
कांस्टेबल मोची 03
कांस्टेबल दर्जी 02
कांस्टेबल कुक 47
कांस्टेबल जल वाहक  27
कांस्टेबल वॉशर मैन  18
कांस्टेबल बार्बर 07
कांस्टेबल स्वीपर 33
कुल पदों की संख्या 137

BSF CONSTABLE TRADESMAN ELIGBLITY CRITERIA सीमा सुरक्षा बल  भर्ती की  शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य शर्तें:-

सीमा सुरक्षा बल की भर्ती  कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य निर्धारित मापदंड एवं आयु सीमा की विवरण निम्नानुसार है – 

शैक्षणिक योग्यता – 8 वी , 10 वी ,12 वी , आई टी आई

आयु सीमा – 18 – 23 वर्ष 1 अगस्त 2021 के अनुसार  ( विशेष आरक्षित वर्गो हेतु आरक्षण अनुसार आयु सीमा में छूट दिया गया है ) 

 

ऊंचाई- पुरुष उम्मीदवार हेतु – सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति- 167.5 सेंटीमीटर ( सीना – 78-83सेंटीमीटर)

अनुसूचित जनजाति / आदिवासी – 162.5  ( 76-81 सेंटीमीटर )

महिला उम्मीदवारों हेतु – सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति- 157 सेंटीमीटर

अनुसूचित जनजाति / आदिवासी- 150 सेंटीमीटर 

 

BSF CONSTABLE TRADESMAN भर्ती हेतु फीस :- 

सामान्य वर्ग – 100

अन्य पिछड़ा वर्ग – 100

अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति – /-

आवेदन करने की तिथि – 15/01/2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28/02/2022

HOW  TO  FILL  BSF  CONSTABLE  TRADESMAN  ONLINE  FORM

BSF CONSTABLE TRADESMAN VACANCIES 2022 हेतु आवेदन प्रक्रिया –  दोस्तों आवेदन करने प्रक्रिया बहुत आसान है , BSF सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट BSF.GOV.IN  के माधयम से 28 फ़रवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

BSF CONSTABLE TRADESMAN भर्ती हेतु  ऊपर दिए गए लिंक का प्रयोग करे तथा कुछ महत्वपूर्ण बातों की अवश्य ध्यान रखें – 01  OFFICIAL वेबसाइट ओपन करने के पश्चात BSF  CONSTABLE  TRADESMAN  ONLINE  FORM पर क्लिक कर के अपना बेसिक जानकारी डालकर ऑनलाइन फॉर्म करे । 

02  कुछ आवश्यक दस्तावेज :-

01 शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

02 पहचान पत्र

03 जाति प्रमाण पत्र

04 निवास प्रमाण पत्र

05 जन्मतिथि प्रमाण पत्र

06 पासपोर्ट साइज फोटो

07 रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन

BSF CONSTABLE TRADESMAN SELECTION PROCESS सीमा सुरक्षा बल भर्ती की भर्ती प्रक्रिया –

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी 2022 हेतु सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया आसान प्रक्रिया यहाँ  हमारे द्वारा आपके लिए आसानी से उपलबध करा दिया गया है , इच्छुक महिला एवं पुरुष इस भर्ती के लिए आप कड़ी म्हणत कीजिये , आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा , मेडिकल टेस्ट , एवं दस्तावेज सत्यापन के उपरांत चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा तब जाकर आपका वर्दी पाने की और BSF CONSTABLE TRADESMAN SELECTION की यह सपना पूरा हो पायेगी ।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

सीमा सुरक्षा बल भर्ती की भर्ती प्रक्रिया कैसे  होती है ? 

उत्तर :- दोस्तों आपके यह सवाल का जवाब ऊपर विस्तार पूर्वक बताया गया है कृपया ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े ।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होती है ? 

उत्तर :- बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी की शैक्षणिक योग्यता उस निर्धारित पद के आधार पर होती है , जैसे की 8/10/12 वी पास तथा कुछ विभिन्न टेक्निकल पदों हेतु आई टी आई उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है । एवं दक्षता परीक्षा में कुशल होना चाहिए ।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती हेतु आयु सीमा कितना होती है ? 

उत्तर :- बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होती है , परन्तु कुछ विशेष वर्गो हेतु आयु सीमा में थोड़ी छूठ का प्रावधान भी होती है । 

FOOD  INSPECTOR  की लेटेस्ट भर्ती हेतु यहाँ क्लिक करें

कुटुम्ब न्यायलय भर्ती हेतु यहाँ क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *