Sun. Nov 17th, 2024
भारतीय-नौसेना-भर्ती AJJUBABA.COM

भारतीय नौसेना में अल्प सेवा कमीशन आयोग की तकनीकी शाखाओं के अंतर्गत यूनिवर्सिटी एंट्री स्किम में भर्ती

भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीयता के सापेक्ष में अविवाहित भारतीय नागरिकों से भारतीय नौसेना की तकनीकी /

कार्यकारी शाखा में अल्प सेवा कमीशन के युनिवर्सिटी एंट्री स्किम के तहत

प्रतिवर्ष जुलाई से प्रारम्भ होने वाले पाठ्यक्रम के लिये भर्ती हेतु आवेदन पत्र सामान्यतः फ़रवरी / मार्च में आमंत्रित किये जाते हैं ।

भारतीय नौसेना भर्ती हेतु आवश्यक अहर्ता :-

आवेदक निन्मलिखित में से किसी एक शाखा में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पढ़ रहा हो और 6 सेमेस्टर तक

कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो –

                                                                          तकनीकी  शाखा

क्र0 शाखा  BE/B-TECH में स्ट्रीम  लिंग 
01 अभियांत्रिकी शाखा  1. यांत्रिकी, 2 मैरीन, 3.आमोटिव,  4. मेक्ट्रोनिक्स,  5. औद्योगिकी उत्पादन,  6. मैट्रलाजी, वैकानिकी  केवल पुरुष 
02 विद्द्युत शाखा  1. विद्द्युत, 02. इलेक्ट्रॉनिक, 03.दूरसंचार, 04.इंस्ट्रुमेंटेशन, 05.इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, 06.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, 07.-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, 08.पॉवेरइंजिनियरिंग, 09.कंट्रोल सिस्टम इंजिनीरिंग, 10.पावर इलेक्ट्रॉनिक्स    केवल पुरुष 
03 नेवल आर्किटेक्चर  01.यांत्रिकी, 02.सिविल, 03.वैमानिकी/ऐरो स्पेस ,04.मैट्रोलॉजी, 05.नेवल आर्किटेक्चर   महिला एवं पुरुष

 

                                                                     कार्यकारी शाखा

क्र0 शाखा BE/B.TECH- में स्ट्रीम लिंग
01. सामान्य सेवा (EXUCUTIVE) 01. यांत्रिकी , 02.मैरीन , 03.वैमानिकी , 04.उत्पादन , 05.कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग , 06.सुचना तकनीकी , 07.कंट्रोल , 08.विद्धुत , 09.इलेक्ट्रॉनिक्स , 10.दूरसंचार केवल पुरुष
02. संभरण कैडर 01.- यांत्रिकी , 02.- मैरीन , 03.वैमानिकी, 04.उत्पादन, 05.कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग ,06.सुचना तकनीकी ,07. कंट्रोल , 08.विद्युत , 09.इलेक्ट्रॉनिक्स , 10.दूरसंचार महिला एवं पुरुष

भारतीय नौसेना भर्ती हेतु आयु सीमा – 19 वर्ष से 24 वर्ष तक

01.- निम्नांकित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र नहीं होते हैं :-

(अ)- वैसे अभ्यर्थी जो अपने अंतिम सेमेस्टर (8वें सेमेस्टर ) में हों या BEE./B.-TECH- डिग्री पास लिया है ।

(ब)- आवेदन पत्र भरते वक्त जिनका बैकलॉग होता है ।

02.- अभ्यर्थी को भारतीय नौसेना में कमीशन के लिए डिग्री में कुल प्राप्तांक (1 से 8 वें सेमेस्टर तक ) कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है ।

03.- शारीरिक मापदंड –

भारतीय नौसेना भर्ती हेतु अभ्यर्थी को निम्नलिखित शारीरिक मापदंडों के अनुसार निश्चित रूप से योग्य होना चाहिए –

(क)- कद व भार – न्यूनतम कद – पुरुष के लिए 157 सेमी तथा 152 सेमी एवं उसके अनुरूप भार ।

(ख)- दृष्टि – 01.- तकनीकी शाखा – 6/24, 6/24, चश्मे के साथ प्रत्येक आँख में 6/6

02.- सामान्य सेवा ( कार्यकारी शाखा )- 6/12, 6/12, चश्मे के साथ प्रत्येक आँख में 6/6

03.- संभरण कैडर ( कार्यकारी शाखा )- 6/60, 6/60, चश्मे के साथ प्रत्येक आँख में 6/6 , 6/12 अभ्यर्थी को रतान्धता / रंगाधता न हो

सेवा के नियम एवं शर्तें –

चयनित उम्मीदवारों को नौसेना मुख्यालय द्वारा निर्धारित तिथि से सब- लेफ्टिनेंट के रैंक पर नियुक्त किया जाता है । अभ्यर्थियों को अल्प सेवा कमीशन दिया जाता है ।

प्रारम्भ में वे परिक्षण अवधि पर होते हैं , जो सब लेफ्टिनेंट के रैंक मिलने पर शुरू होती है और प्रशिक्षण के लिये नौसेना स्थापना पर रिपोर्ट करने की तिथि से 2 वर्ष बाद समाप्त होती है ।

इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी उस रैंक का आधा मूल वेतन पाने का अधिकारी होता है , जो उसको नौसेना स्थापना में पदभार ग्रहण करने पर एकमुश्त स्टिपेन्ड के रूप में दिया जाता है ।

अल्प सेवा कमीशन की अवधि 10 वर्ष के लिये होती है , जिसे अधिकारी की परफॉर्मेंस / इच्छा और सेवाओं की आवश्यकताओं के आधार पर 4 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है ।

अभ्यर्थी जो फाइनल डिग्री में कुल 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने में असफल रहेंगे , उन्हें सर्विस से बिना किसी लाभ के निकल दिया जाता है ।

आवेदन प्रक्रिया :-

जो आवेदक उपरोक्त योग्यता को पूर्ण करते हैं , वे A4 आकार के कागज पर टंकित या हस्तलिखित निर्धारित प्रपत्र के अनुसार फार्म को पूर्ण रूप से भरकर और लिफाफे के ऊपर युनिवर्सिटी एंट्री स्कीम तकनीकी शाखा/ कार्यकारी शाखा तथा कालेजों का नाम और जिला शहर- राज्य आदि का पता लिखकर आवेदन करें ।

पूर्ण रूप से भरा आवेदन अपने कालेजों के स्थान के  अनुसार आवेदकों को केवल साधारण डाक से भेजना होता है , ताकि आवेदन निर्धारित तिथि तक पहुंच जावे , स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट / कुरियर / ईमेल द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । छत्तीसगढ़ के आवेदकों को अपना आवेदन पत्र फ्लैग अफसर कंमांडिंग – इन – चीफ , ( फार कमांड रिक्रूटिंग अफसर ) हेडक्वाटर्स , वैस्टर्न नेवल कमांड , शहीद भगत सिंह मार्ग मुंबई – 400023 पते पर भेजना होता है ।

आवेदन के अंत में  दिये गये प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होता है । जो अभ्यर्थी एक से अधिक शाखा/ कैडर के लिए आवेदन के पात्र है उन्हें भी एक ही आवेदन पत्र भरना होता है तथा आवेदन पत्र में वरीयता दर्शाना होता है ।

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित सत्यापित प्रतिया भेजना अनिवार्य होता है – 01.- जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता के सत्यापन हेतु दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र , 02.- सभी 6 सेमेस्टरों की अंकतालिकाएं ।

चयन प्रक्रिया :-

छंटनी किये योग्य योग्य अभ्यर्थियों को अक्किकृत मुख्यालय – रक्षा मंत्रालय ( नौसेना ) / कमांड मुख्यालय द्वारा सुझाये गये केन्द्रो पर , अभ्यथी को अपने खर्चे पर कैंपस साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है । अथवा प्रारम्भिक जांच परीक्षा नौसेना जांच चयन टीम के द्वारा लिया जाता है और चयनित अभ्यर्थियों को बंगलौर अथवा भोपाल अथवा कोयंबटूर में सेना चयन मंडल साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है ।

(अ)-SSB प्रक्रिया :- चरण एक में बुद्धिमता जाँच , तस्वीर जांच तथा सामूहिक चर्चा जाँच शामिल है ।

अभ्यर्थी जो चरण एक में अनुत्तीर्ण होंगे , उनको उसी दिन घर लौटा दिया जाता है । चरण दो में मनोवैज्ञानिक परिक्षण , सामूहिक टास्क , सामूहिक चर्चा तथा साक्षात्कार शामिल होते हैं । SSB.- साक्षात्कारों की अवधि 5 दिन की होती है । जो अभ्यर्थी SSB.- में उत्तीर्ण होते हैं , उनका नजदीकी सैनिक अस्पताल में स्पेशल मेडिकल परिक्षण ( लगभग 5 दिन ) होता है ।

(ब).- SSB.- द्वारा चुने तथा चिकित्स्कीय दृस्टि से स्वस्थ पाये गये अभ्यर्थी को अखिल भारतीय मेधा सूचि के अनुसार रिक्तिओँ की संख्या के आधार पर प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया जाता है । सेवा में नियुक्ति की पुष्टि , संतोषजनक , चरित्र सत्यापन और पुलिस जाँच रिपोर्ट पर निर्भर करता है ।

प्रशिक्षण :- प्रशिक्षण प्रति वर्ष जुलाई में नेवल अकादमी एजिमाला ( केरल ) में प्रारम्भ होता है । युनिवर्सिटी एंट्री स्किम के लिये अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के रैंक में प्रवेश देकर नौसेना अकादमी एजिमाला में 20 सप्ताह के नौसेना ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम हेतु और अन्य नौसेना शिक्षण संसथान यूनिट / पोत में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । अनुसाशित जीवन शैली , नेतृत्व सम्बन्धी योग्यताएं नौसेना से सेवानिवृत के बाद दूसरा सत्र व्यवसाय धारण करने में लाभप्रद सिद्ध होती है ।

वेतनमान एवं पदोन्नति :- सब लेफ्टिनेंट से कमांडर तक समयानुसार सभी सेवा शर्तों को पूरा करने पर पदोन्नति होती है । रैंक के अनुसार ( 6 वां वेतनमान के अनुसार ) पे स्केल निम्न प्रकार हैं :-

रैंक पे बैंण्ड/स्केल ग्रेड वेतन मिलिट्री सर्विस वेतन
सब लेफ्टिनेंट पीबी-3/15600-39100 5400 6000
लेफ्टिनेंट पीबी-3/15600-39100 6100 6000
लेफ्टिनेंट कमांडर पीबी-3/15600-39100 6600 6000
कमांडर पीबी-4/37400-67000 8000 6000

संपर्क सूत्र :- भारतीय नौसेना भर्ती हेतु अधिक जानकारी के लिए भारतीय नौसेना भर्ती के वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in में VISIT करें अथवा AJJUBABA.COM के लेटेस्ट नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें ।

भारतीय वायु सेना भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *